परीक्षितगढ़ मंगलवार जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नीलकंठ का भाजपा नेता दिनेश त्यागी उर्फ भवानी के आवास पर आगमन
परीक्षितगढ़ नगर मंगलवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वाधान में दिनेश त्यागी उर्फ भवानी सिंह के आवास पर 29/30 अक्टूबर को गाजियाबाद के बी सी वैक्टहाल कौशांबी से पूरे भारत के लोग इकट्ठा होकर जनसंख्या कानून बनाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय कूच करेंगे जिसके लिए परीक्षितगढ़ में आज बैठक में अधिक से अधिक संख्या में 29 अक्टूबर को सुबह चलने के लिए आह्वावान किया
परीक्षितगढ़ नगर मंगलवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वाधान में दिनेश त्यागी उर्फ भवानी सिंह के आवास पर 29/30 अक्टूबर को गाजियाबाद के बी सी वैक्टहाल कौशांबी से पूरे भारत के लोग इकट्ठा होकर जनसंख्या कानून बनाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय कूच करेंगे जिसके लिए परीक्षितगढ़ में आज बैठक में अधिक से अधिक संख्या में 29 अक्टूबर को सुबह चलने के लिए आह्वावान किया व दिनेश त्यागी उर्फ भवानी को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का प्रदेश महामंत्री का दायित्व व पद नियुक्त सम्मान सहित प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नीलकंठ द्वारा दिया गया व कार्यक्रम में जनता का पूर्ण समर्थन मिला व उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण करने की सरकार से अपील की व जनता तक यह संदेश पहुंचा हम दो हमारे दो इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नीलकंठ वशिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष चैन सिंह बालियान महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही कार्यकारिणी से डॉक्टर योगेंद्र योगी सालेकचंद शर्मा कपिल त्यागी रिंकू त्यागी दलसिंह चंद्रपाल सोनू त्यागी पूर्व सभासद गौरव पवन आदित्य त्यागी मुनेंद्र संजय दिनेश बाबा आशु सागर निरंजन ओ सी संदीप त्यागी मनोज कुमार दीपक आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे