‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ के मामले में अभिनेता सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल से माफी मांगी
साइना नेहवाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए एक्टर सिद्धार्थ ने माफ़ी मांगते हुए कहां कई चीजों पर असहमत हो सकता हूं लेकिन मेरी निराशा या आपका ट्वीट पढ़ने के बाद आया गुस्सा, मेरे लहजे और शब्दों को सही नहीं ठहरा सकता।
‘रंग दे बसंती’ समेत कई हिंदी और साउथ की फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता सिद्धार्थ इन दिनों एक ट्वीट करके विवाद में घिर गए हैं। हाल ही में, उन्होंने बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उन पर महिला आयोग ने संज्ञान लिया था। महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मामले पर कहा था कि सिद्धार्थ ने लगातार नारी विरोधी और उनकी गरिमा को चोट पहुंचाने वाली टिप्पणी की है। इन आरोपों पर सिद्धार्थ ने कहा था कि, उनके ट्वीट में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। लेकिन अब सिद्धार्थ ने अपनी की गई टिप्पणी के लिए साइना से माफी मांग ली है।
ट्विटर पर मांगी माफ़ी
सोशल मीडिया पर बुरे तरीके से ट्रोल होने के बाद अभिनेता सिद्धार्थ ने अपनी ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ के लिए साइना नेहवाल से माफ़ी मांगते हुए ट्विटर पर अपना माफीनामा ट्वीट किया हैं। सिद्धार्थ ने माफीनामे पर लिखा हैं की “डियर साइना, मैं अपने बेकार से मजाक के लिए आपसे माफी मांगना चाहता हूं। जो मैंने कुछ दिन पहले आपके एक ट्वीट के जवाब के रूप में लिखा था।वह मेरी गलती थी। जब मैंने आपका ट्वीट पढ़ा तो मेरे लहजे और शब्दों मेरी भावनाओं को बयान नहीं कर पाए’’। मुझे मांफ कर दीजिए।
क्या है पुरा मामला
दरअसल हाल ही में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर ट्वीट करते हुए लिखा था- कोई भी राष्ट्र अपने आप को तब तक सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता, जब तक उसके प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाये। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूँ। साइना के इस ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए एक्टर सिद्धार्थ ने लिखा था- “दुनिया की कॉक चैंपियन…शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं।”
आपको बता दे की राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्विटर से मांग की थी कि बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के खिलाफ अनुचित’ ट्वीट करने के लिए अभिनेता सिद्धार्थ के अकाउंट को ब्लॉक किया जाए। साइना नेहवाल के पिता ने सिद्धार्थ को साइना से मांफी मागने की अपील की थी।