कानपुर: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कई ठिकानों पर IT का छापा,मिला इतना कैश कि 24 घंटे से जारी है नोटों की गिनती
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने इत्र व्यापारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज के स्थित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान आईटी की टीम नोट गिनने वाली मशीन लेकर पहुंची.
सूत्रों के मुताबिक कानपुर जोन के डीआई के अलावा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर भी छापेमारी में मौजूद छापेमारी में मौजूद है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने सुबह सात बजे इत्र व्यापारी पीयूष जैन के सभी ठिकानों पर एकसाथ छापा मारा. अधिकारियों ने छापेमारी से पहले स्थानीय पुलिस की भी मदद नहीं ली. टीम ने इत्र व्यापारी के आवास को किले में बदल दिया है.अधिकारियों ने मौके से दस्तावेज और नकदी जब्त की है। सूत्रों के मुताबिक, अभी तक 150 करोड़ रुपये की कर चोरी के सुबूत हाथ लगे हैं। मुखौटा कंपनियों के जरिये 100 करोड़ रुपये से अधिक का लोन लेने की भी बात सामने आई है।
जब पीयूष जैन के यहां नोटों का अम्बार मिलने लगा तो इनकम टैक्स की टीम को शामिल कर लिया गया. नोटों को गिनने के लिए चार मशीनें मंगानी पड़ी थी. चौबीस घंटे से नोटों की गिनती चल रही है. इत्र कारोबारी पीयूष जैन मूलरूप से कन्नौज के छिपत्ती के रहने वाले हैं। वर्तमान में जूही थानाक्षेत्र के आनंदपुरी में रहते हैं। ये सपा के एक नेता के करीबी भी हैं। कानपुर और कन्नौज में एक साथ छापेमारी से सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है. इससे पहले इनकम टैक्स विभाग ने यूपी में सपा से जुड़े नेताओं के आवास पर छापेमारी की थी.