कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
परीक्षितगढ; थाना क्षेत्र के गांव खरकाली स्थित गंगा घाट पर हजारों लोगों ने आस्था की डूबकी लगाई। ऐसा माना जाता है कि आज के दिन जो भी मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाता है मां गंगा उस पर अपनी कृपा बनाए रखती है
परीक्षितगढ; थाना क्षेत्र के गांव खरकाली स्थित गंगा घाट पर हजारों लोगों ने आस्था की डूबकी लगाई। ऐसा माना जाता है कि आज के दिन जो भी मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाता है मां गंगा उस पर अपनी कृपा बनाए रखती है खरकाली के पास दो दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन किया गया जिसमें तंबूओं से शहर बन गया वहीं सुबह चार बजे से श्रद्धालुओ ने डुबकी लगानी शुरू कर दी। वही जगह जगह कव्वाली रागनी भजन के आयोजन भी किये गये। थाना प्रभारी चमन प्रकाश शर्मा पूरी रात पुलिस के साथ सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहे। मेला आयोजक ब्लाक प्रमुख ब्रह्म सिंह व खानपुर गढ़ी के प्रधान संजीव धामा ने मेले की बहुत सुंदर व्यवस्था कराई थी। जहां महिलाओं के लिए अलग घाट की व्यवस्था की गई थी वहीं बाजार में विशेष रोशनी की व्यवस्था की थी जहां महिलाओं ने खरीदारी की। जहां महिलाओं ने मंगलगीत गाकर गंगा मैया की पूजा अर्चना की!