गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत जी ने कहा-गठबंधन सरकार बनने पर महिलाओं के लिए अलग बजट का होगा प्रावधान
गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत जी के समर्थन में आज मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कंकरखेड़ा में सुंदरलाल वाल्मीकि व ग्रामवासियों द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया।
आज मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कंकरखेड़ा में गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत जी के समर्थन में सुंदरलाल वाल्मीकि व ग्रामवासियों द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया जिस का संचालन दयाराम प्रजापति ने किया। इस अवसर पर प्रबुद्ध कुमार, ताराचंद जी, नेहा गौड आदि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में वर्तमान सरकार द्वारा महिलाओं युवाओं गरीबों और दलितों पर अत्याचार चरम पर है हमें एकजुट होकर इस अत्याचारी सरकार के खिलाफ प्रदेश में गठबंधन सरकार को लाना होगा उसके लिए हमें आने वाली 10 फरवरी को नलका दबाकर बहन मनीषा अहलावत को विजय बनाना होगा।
मनीषा अहलावत जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को गुण्डाराज, भ्रष्टाचारियों, माफियाओं व अपराधियों को शरण देने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तथा प्रदेश में गठबंधन सरकार बनाने हेतु आने वाली 10 फरवरी को नल के सामने वाला बटन दबाकर मुझे भारी मतों से विजयी बनाएं।
इस अवसर पर विकास सागर, शुभरामपाल कश्यप, ओमेंद्र गोतम, राहुल चौधरी, नीटू महादेव, सुंदरलाल वाल्मीकि, नरेंद्र प्रजापति सुषमा सागर, मीना देवी, ममता गौतम, कृष्णा गौतम, रमादेवी, सुलोचना कुमारी, निर्देश, क्रांति जाटव, राजेंद्री सागर, पूजा गौतम, संगीता गौतम, राजकुमारी सागर, सोनिया गौतम, आदि स्थानीय लोग उपस्थित रहे।