गौशाला के बराबर में गंदगी देख भड़के पूर्व न्यायाधीश शैलेंद्र विक्रम सिंह राठौड़ एसडी एम व अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार को तत्काल गंदगी हटाने के लिए दिया निर्देश
नगर के गांवडा रोड कान्हा गौशाला में गोवशो को समय पर चारा व गंदगी की एनजीटी विभाग से शिकायत करने पर पूर्व न्यायाधीश शैलेंद्र विक्रम सिंह राठौड़ एनजीटी के अध्यक्ष ने गौशाला के समीप भारी गंदगी मिलने पर गंभीरता से जांच की लेकिन गौशाला के समीप गंदगी मिलने पर अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार शर्मा व नगर अध्यक्ष को जमकर हड़काया और एसडीएम अखिलेश यादव से भी नाराजगी जाहिर
नगर के गांवडा रोड कान्हा गौशाला में गोवशो को समय पर चारा व गंदगी की एनजीटी विभाग से शिकायत करने पर पूर्व न्यायाधीश शैलेंद्र विक्रम सिंह राठौड़ एनजीटी के अध्यक्ष ने गौशाला के समीप भारी गंदगी मिलने पर गंभीरता से जांच की लेकिन गौशाला के समीप गंदगी मिलने पर अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार शर्मा व नगर अध्यक्ष को जमकर हड़काया और एसडीएम अखिलेश यादव से भी नाराजगी जाहिर की तथा तत्काल गौशाला से गंदगी हटाने के निर्देश दिए व उन्होंने गौशाला का निरीक्षण किया गोवशो को चारे में क्या खिलाते हैं इसकी भी जांच की व अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार शर्मा को जमकर फटकार लगाई इस मौके पर मवाना एसडीएम अखिलेश यादव अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार शर्मा नगर अध्यक्ष हिटलर त्यागी नायब तहसीलदार नितेश सैनी लेखपाल अजय कुमार सी ओ देवेश कुमार परीक्षितगढ़ थाना अध्यक्ष चमन प्रकाश शर्मा सभासद हेमकुमार सभासद पति कपिल वाल्मीकि संदीप गौतम वह अन्य गण मान्य लोग उपस्थित रहे