टेक्नोलॉजी

टक्कर देने आ रहा Google. The new Phone is going to compete with iPhone13 Leak हुए फीचर्स

Google Pixel 6a को आने वाले महीनों में लॉन्च कर सकता है. हाल ही में, इसकी लॉन्च डेट को लेकर एक खबर सामने आई है. Launch Date और Features पर एक नजर डालते हैं..

Google Pixel 6a की लॉन्च डेट को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है. मशहूर टिप्स्टर जॉन प्रोसर ने Twitter पर यह दावा किया है कि Google Pixel 6a को Google मार्च (March) में न लॉन्च करके कुछ महीनों बाद, 28 जुलाई (July) को लॉन्च करने जा रहा है. उनका यह कहना है कि Google Pixel 6a को Google I/O Event में लॉन्च किया जा सकता है जिसकी शुरुआत 11 मई से हो जाएगी.

Pixel 6a Features

आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से Google Pixel 6a के features को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कई लीक्स और रिपोर्ट्स के जरिए फीचर्स के बारे में काफी कुछ पता चल गया है. Google Pixel 6a एक Punch Hole design और फ्लैट डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें आपको एक ग्लास बैक मिलेगा. 6.2-इंच के ओएलईडी डिस्प्ले वाला यह स्मार्टफोन फुल एचडी+ रेसोल्यूशन के साथ आ सकता है और इसमें आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है. Google Pixel 6a 4,500mAh की बैटरी, 20W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 120W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है..

कैमरे की बात करें तो Google Pixel 6a इस मामले में iPhone 13 को भी मात दे सकता है. एंड्रॉयड 12 Out of the Box पर काम करने वाले Google Pixel 6a में आपको iPhone 13 की तरह एक डुअल रीयर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें प्राइमरी सेन्सर तो 12MP का है और दूसरा सेन्सर 12.2MP का है. आपको बता दें कि iPhone 13 का सेकेंड सेन्सर सिर्फ 12MP का है. Google Pixel 6a में आपको 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button