दशमेश पब्लिक स्कूल रामराज में शिक्षक दिवस व श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया
बहसूमा (मेरठ) दशमेश पब्लिक स्कूल रामराज में शिक्षक दिवस व श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाया गया l कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती सिम्मी सहोता ने डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर किया जूनियर विंग के छात्र- छात्राएं राधा कृष्ण की वेशभूषा पहन कर आये ,इसके साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये l
बहसूमा (मेरठ) दशमेश पब्लिक स्कूल रामराज में शिक्षक दिवस व श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाया गया l कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती सिम्मी सहोता ने डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर किया जूनियर विंग के छात्र- छात्राएं राधा कृष्ण की वेशभूषा पहन कर आये ,इसके साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये l सीनियर विंग के छात्रो ने शिक्षक बनकर स्कूल का कार्य भार संभाला। शिक्षक बने बच्चों ने सभी छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।डायरेक्टर सिम्मी सहोता ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी तथा शिक्षक दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी ,उन्होंने डा0 सर्वपल्ली राधा कृष्णन के बारे मे विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए अपने शिक्षको की आज्ञा का पालन एवं उनका अनुसरण करना चाहिएlप्रधानाचार्य आमिर खान ने बताया कि 5 सितम्बर को डा० सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्म दिन होने के कारण पूरे भारत मे प्रतिवर्ष यह दिन शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया जाता है। क्योंकि वे एक शिक्षक होने के साथ -साथ भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति भी थे।इस अवसर पर स्वाती अरोडा, कोमल राणा, खुशबू, मोनिका, आशी बंसल, चरणजीत कौर,हर प्रीत कौर, चंचल,अमृत पाल, सिमरन, गुरविन्दर ,मानिका, धनवीर सिंह, प्रवेश कुमार, विजय कुमार, जीत सिंह, सूरज प्रशान्त कुमार सन्दीप, अवतार, अनिकेत, गौतम आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा l