दिनांक ०6.०9.2022 को चैम्बर भवन दिल्ली रोड मेरठ पर नागरिक सुरक्षा कोर मेरठ के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का शांति व्यवस्था बनाये रखने के उपलक्ष में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन
दिनांक ०6.०9.2022 को चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, चैम्बर भवन दिल्ली रोड मेरठ पर समय दोपहर १२.०० बजे नागरिक सुरक्षा कोर मेरठ के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में नागरिक सुरक्षा वार्डन पदाधिकारियों द्वारा शिवरात्रि, कावड़ यात्रा, ईद, नौचन्दी मैला आदि अवसरों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का शांति व्यवस्था बनाये रखने में विशेष सहयोग प्रदान किये जाने के उपलक्ष में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा वार्डन सेवा पदाधिकारियों के कार्यों को देखते हुये उनको सम्मानित करने हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
दिनांक 06.09.2022 को चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, चैम्बर भवन दिल्ली रोड मेरठ पर समय दोपहर 12.00 बजे नागरिक सुरक्षा कोर मेरठ के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में नागरिक सुरक्षा वार्डन पदाधिकारियों द्वारा शिवरात्रि, कावड़ यात्रा, ईद, नौचन्दी मैला आदि अवसरों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का शांति व्यवस्था बनाये रखने में विशेष सहयोग प्रदान किये जाने के उपलक्ष में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा वार्डन सेवा पदाधिकारियों के कार्यों को देखते हुये उनको सम्मानित करने हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्री दीपक मीणा आई० ए० एस० जिलाधिकारी/ नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, अतिविशिष्ठ अतिथि श्री दिवाकर सिंह अपर जिलाधिकारी (नगर) एवं श्री पीयूष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक(नगर) मेरठ तथा विशिष्ठ अतिथि डॉ० अमरेश कुमार नगर मजिस्ट्रेट एवं श्रीमती रुपाली राव क्षेत्राधिकारी कैंट रहे।
सर्व प्रथम कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत श्री संदीप गोयल चीफ वार्डन एवं श्री रवीन्द्र कुमार उपनियंत्रक द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा नागरिक सुरक्षा स्टाफ एवं वार्डन सेवा पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। पुलिस अधीक्षक नगर ने अपने सम्बोधन में वार्डन पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुये कहा कहा कि मेने आपको सहयोग के बारे में सुना है आशा करता हूँ कि मेरे कार्यकाल में भी नागरिक सुरक्षा का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा। तथा उनके द्वारा शांतिकाल, युद्ध एवं आपदा में नागरिक सुरक्षा के कार्यों पर प्रकाश डाला। अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा अपने सम्बोधन में नगर में शांति व्यवस्था में सहयोग हेतु नागरिक सुरक्षा का धन्यवाद किया एवं कहा कि जब आपको बुलाया जाता है तो आप आवश्यक संख्या से अधिक पहुंचकर व्यवस्था में प्रशासन को सहयोग करते है। जैसे कि शिवरात्रि कावड़ यात्रा में डयूटी कि गयी।
मुख्य अतिथि ने नागरिक सुरक्षा के वार्डनों के द्वारा वर्षभर में किये गये सराहनीय कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुये भविष्य में भी इसी प्रकार निष्काम भाव सेवा करने की अपील की एवं संगठन को ओर सुढृढ़ बनाने हेतु रिक्त पदों पर वार्डन भर्ती करने के लिए कहा है साथ ही आशा की गयी है कि आपके क्षेत्र में होने वाली घटनाओ या सम्भावित घटनाओ के बारे में विशेष सूचना दिया करें एवं अपना सूचना तंत्र ओर मजबूत बनाये। वार्डन पदाधिकारिओं में से श्री जसवन्त सिंह स्टाफ अधिकारी एवं श्री मनमोहन सिंह पोस्ट वार्डन आरक्षित को उनके निरन्तर निष्कामभाव से कार्यो को देखते हुये नागरिक सुरक्षा शिरोमणी अवार्ड से चीफ वार्डन द्वारा सम्मानित कराया गया। अन्त में श्री संदीप गोयल चीफ वार्डन द्वारा उपस्थित सभी उच्चधिकारिओं को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुखरूप से श्री रवीन्द्र कुमार उपनियंत्रक, श्री संदीप गोयल चीफ वार्डन, श्री नरेन्द्र मलिक डिप्टी चीफ वार्डन, श्री नवीन नारंग सहायक उपनियंत्रक, श्री संजीव कुमार शर्मा स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन, प्रभागीय वार्डन श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री ब्रजेश सैनी, श्री मुकेश कुमार रस्तौगी, उपप्रभागीय वार्डन श्री वरुण शर्मा, श्री शिव कुमार शर्मा एवं कार्यालय का स्टाफ श्री नीरज श्रीवास्तव, श्री प्रवीन कुमार, श्री उमेश चन्द्र अवस्थी, श्री अशोक कुमार पाल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्थाये श्री नरेन्द्र सिंह मलिक डिप्टी चीफ वार्डन एवं नवीन नारंग सहायक उपनियंत्रक (व० वे०) द्वारा की गयी।