नगर पंचायत परीक्षितगढ़ द्वारा बनाए गए मटेरियल रिकवरी फैसेलिटी( एमआरएफ) सेंटर को बंद करने को लेकर जनता में आक्रोश किया अधिशासी अधिकारी ईओ मनोज कुमार का घेराव
नगर पंचायत परीक्षितगढ़ के किठौर तिराहे पर वार्ड नंबर 4 के सभासद हेमकुमार ने बताया कि वार्ड वासियों द्वारा शिकायत की गई है की मोहल्ले के बीचो-बीच एमआरएफ सेंटर नगर पंचायत द्वारा बनाया गया है जिससे जनता में काफी आक्रोश है शनिवार सुबह सैकड़ो लोगों ने अधिशासी अधिकारी ईओ मनोज कुमार का घेराव किया व कहा यह सेंटर यहां नहीं होना चाहिए
नगर पंचायत परीक्षितगढ़ के किठौर तिराहे पर वार्ड नंबर 4 के सभासद हेमकुमार ने बताया कि वार्ड वासियों द्वारा शिकायत की गई है की मोहल्ले के बीचो-बीच एमआरएफ सेंटर नगर पंचायत द्वारा बनाया गया है जिससे जनता में काफी आक्रोश है शनिवार सुबह सैकड़ो लोगों ने अधिशासी अधिकारी ईओ मनोज कुमार का घेराव किया व कहा यह सेंटर यहां नहीं होना चाहिए जिस से वार्ड में दुर्गंध एवं बीमारी होने का अंदेशा बना हुआ है जिससे अनेको बीमारियां व मच्छर उत्पन्न होंगे इसी को देखते हुए शनिवार सुबह सभी वार्ड वासी एमआरएफ सेंटर पर इकट्ठा होकर इसे मोहल्ले से बाहर स्थापित करने की मांग करते हुए पुरजोर विरोध किया व यह कहा यह गलत स्थान पर बनाया गया है हम इसका विरोध करते हैं जनता काफी आक्रोश में है व बोली हम इसे यहां नहीं चलने देंगे यह कस्बे के बीचो-बीच है इसके होने से अनेकों बीमारियां आएंगे व वर्तमान अध्यक्ष हिटलर त्यागी जी से बात हुई उन्होंने बताया यह मेरे कल में नहीं बन गया है मैं जनता के साथ हूं अगर जनता नहीं चाहती है तो इसे यहां से हटाया जाए इस मौके पर वर्तमान अध्यक्ष हिटलर त्यागी सभासद हेमकुमार सभासद विकल गुर्जर सभासद पति कपिल वाल्मीकि सभासद पति लवली सभासद पति संदीप जाटव विक्की त्यागी कपिल त्यागी गौरव त्यागी विपुल त्यागी अतुल त्यागी अमित त्यागी गोविंदा सैनी पप्पू सैनी प्रशांत त्यागी इंद्रेश कुमार अनुज कुमार कृष्ण वीर सुक्के राम विनोद सैनी अनिरुद्ध त्यागी व सैकड़ो गणमान्य लोग में महिलाएं उपस्थित रही