नोएडा में प्रचार के लिए आईं प्रियंका गांधी ,पंखुड़ी पाठक के लिए कर रहीं प्रचार
उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी नोएडा पहुंची. यहां उन्होंने जी मीडिया से खास बातचीत की.
यूपी में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैस-वैसे राज्य में सियासत गरमाने लगी है. हर पार्टी के नेता जनता के बीच जाकर उन्हें अपने विकास कार्यो की याद दिला रहे है. वहीं इसी कड़ी में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपने घर-घर चुनाव प्रचार अभियान के दौरान नोएडा पहुंचीउत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के लिए महज नौ दिन का समय रह गया है. सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सोमवार को कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी नोएडा पहुंची. यहां उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम और डोर टु डोर कैंपेन किया. इस दौरान प्रियंका ने जी मीडिया के संवाददाता शिवम प्रताप से खास बातचीत की. इस दौरान जब आईएएनएस ने प्रियंका गांधी से युवाओं पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, एनटीपीसी के छात्र परेशान हैं उनपर लाठियां बरसाई जा रही हैं, लेकिन कोई उनकी बात नहीं सुन रहा है. दो सालों से यूपी में काम कर रही हूं. मैंने बार-बार देखा है जब परीक्षा आती है तो रद्द हो जाती है या फिर पेपर लीक हो जाते हैं, परीक्षा होने के बाद कट ऑफ बदल जाती हैं.
उन्होंने आगे कहा कि, तमाम युवा ऐसे हैं जिनके करियर बर्बाद हो चुके हैं. जो सालों से इंतजार कर रहे हैं कि परीक्षा दी है तो नौकरी मिलेगी, बार बार घोटाला किए जा रहे हैं, जब वह आवाज उठा रहे हैं तो आप पीट रहे हैं. युवाओं पर ऐसी-ऐसी धाराएं लगाई जा रही है कि जेल चले जाते हैं, बाद में यूनिवर्सिटी नहीं जा सकते हैं.कांग्रेस के कैंपेन ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ पर प्रियंका ने कहा, ‘मैं कह रही हूं कि लड़कियों को साथ आने की जरूरत है. अन्य पार्टियां 50 प्रतिशत आबादी को मौका नहीं देती हैं. महिलाओं को अपने लिए आगे आना होगा.नोएडा में लोगों की परेशानियां जानने से पहले प्रियंका गांधी ने कालीबाड़ी मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लिया.