परीक्षितगढ़ नगर के एस बी एम इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेले का आयोजन।
परीक्षितगढ़ नगर में दीपावली के पावन अवसर पर नगर के एसबीएम इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन चेयरमैन हिटलर त्यागी ने फीता काट कर एवं भगवान गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रचलित करके किया उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने एवं जनजन तक पहुंचाने के लिए मेलो के आयोजन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
परीक्षितगढ़ नगर में दीपावली के पावन अवसर पर नगर के एसबीएम इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन चेयरमैन हिटलर त्यागी ने फीता काट कर एवं भगवान गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रचलित करके किया उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने एवं जनजन तक पहुंचाने के लिए मेलो के आयोजन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं मेले के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजक बधाई के पात्र हैं व अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने कहा कि मनोरंजन के साथ-साथ अपनी संस्कृति और संस्कार का अद्भुत संगम है दीपावली पर यह बाल मेला इस आयोजन में बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी मेले का खूब आनंद लिया मेले में प्रसिद्ध जादूगर बादशाह ने जादू के अनेक करतब दिखाएं जिन्हें देखकर दर्शक भी अचंभित हो गए नृत्य एवं खेल के द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई वहीं अभिभावकों के लिए तरह-तरह के खेल बनाए गए जिनको सभी ने अपने-अपने तरीके से खेलने का प्रयास किया और मेले का आनंद लिया मेले में लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया जिसमें अनु गर्ग प्रथम ,दृष्टि वर्मा द्वितीय एवं जश तृतीय स्थान पर रहे वही ओजस्विनी रुहेला को सांत्वना पुरस्कार मिला विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता अग्रवाल प्रबंधन समिति के मोनिका गोयल, मुकुल गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम को पूनम रुहेला, मोहिनी वर्मा ,महावीर गुप्ता, ने भी संबोधित किया समारोह की अध्यक्षता श्याम दत्त शर्मा एवं संचालन विनीता अग्रवाल व स्वाति चौधरी ने किया इस अवसर पर नेहा, स्वाति, बबीता , अंजू ,काजल, वंदना, कामिनी अग्रवाल, योगिता, प्रीति अग्रवाल ,योगिता आदि का सहयोग रहा।