परीक्षितगढ़ नगर के क्षेत्र गेसूपुर के जंगलों में तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप
परीक्षितगढ़ वन क्षेत्र के गांव गेसुपुर के जंगल में किसानों को खेत पर जाते समय तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया और सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगल में दो पिंजरे और कैमरे लगाए हैं।
परीक्षितगढ़ वन क्षेत्र के गांव गेसुपुर के जंगल में किसानों को खेत पर जाते समय तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया और सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगल में दो पिंजरे और कैमरे लगाए हैं। वही ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव के समीप मवाना शुगर मिल की करीब 400 बीघा जमीन खाली पड़ी हुई है। कुछ कलंदर लोग छोटे-मोटे शिकार के लिए जंगल में खटका लगा देते हैं जिसमें तेंदुए का पांव फस गया लेकिन वह खटके को उखाड़ कर भाग गया। वहीं वन विभाग के अधिकारी भी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर कार्यवाही कर रहे हैं वन क्षेत्र अधिकारी हर ज्ञान सिंह ने बताया कि उक्त जमीन में दो पिंजरे तथा दो कैमरे लगाए गए हैं जिससे तेंदुए की जानकारी हो सके और तेंदुआ यदि आए तो पिंजरे में बंद हो जाए वहीं जिला वन अधिकारी राजेश कुमार व एसडीओ अंशु ने भी मौके पर जाकर जानकारी ली तथा उक्त स्थान के आसपास वन विभाग की एक टीम तैनात की जिससे तेंदुआ ग्रामीणों को कोई नुकसान न पहुंचा सके। जंगल में तेंदुए की सूचना से आसपास के गांव में भी भय व्याप्त है और लोग जंगल को जाने से भी डर रहे हैं तथा रातों को पहरा भी दे रहे हैं।