परीक्षितगढ़ नगर के क्षेत्र ग्राम सिखेड़ा मे स्थित ज्ञान स्थली इंटर कॉलेज स्कूल मे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
परीक्षितगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सिखेड़ा स्थित ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
परीक्षितगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सिखेड़ा स्थित ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर दौड़ व लंबी कूद व खो खो प्रतियोगिता में भाग लिया और उच्च प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। विद्यालय के कोच अशोक कुमार ने बताया कि 200 मीटर दौड़ में गुंजन प्रथम आस्था दृतीय स्नेहा तीसरे स्थान पर रही वहीं गुरु वचन प्रथम विभूष द्वितीय और लविश तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में पियूष प्रथम गुरु वचन द्वितीय लविश तीसरे स्थान पर रहे वहीं लंबी कूद लड़कियों में अंशिका आस्था स्नेहा क्रम से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रही वहीं लंबी कूद कक्षा 7 में काजल शगुन सोनिक प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर सत्यपाल शर्मा ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है छात्र-छात्राओं में खेलों के प्रति रुचि होनी चाहिए। प्रधानाचार्य विश्वेष कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अमित कुमार कोच शिवानी तनु सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।