परीक्षितगढ़ नगर में अहोई अष्टमी का सामूहिक पूजन किया
परीक्षितगढ़ अखिल विद्या समिति के अंतर्राष्ट्रीय नारी परिषद के तत्वाधान में समिति की उपाध्यक्ष स्वाति चौधरी के आवास पर अहोई अष्टमी का सामुहिक पूजन किया गया कथा वाचक योगेश नंदिनी ने कथा का वर्णन करते हुए कहा कि

परीक्षितगढ़ अखिल विद्या समिति के अंतर्राष्ट्रीय नारी परिषद के तत्वाधान में समिति की उपाध्यक्ष स्वाति चौधरी के आवास पर अहोई अष्टमी का सामुहिक पूजन किया गया कथा वाचक योगेश नंदिनी ने कथा का वर्णन करते हुए कहा कि नन्द और भाभी मिट्टी खोदने जाती जिसमें मिट्टी खोदते हुए नन्द से स्याहू के बच्चे मर जाते हैं स्याहू के श्राप से छोटी भाभी के जो भी संतान होती तुरन्त मर जाती एक मृत महिला के कहने पर भाभी को गौ सेवा के करने पर महालक्ष्मी अहोई माता प्रसन्न होती है और पुत्रवती होने का आशीर्वाद देती है तभी से इस व्रत की परंपरा चली आ रही है माता अपनी संतान की दीर्धायु की कामना से यह व्रत करती है ऐसी मान्यता है कि इस व्रत के करने अहोई माता महालक्ष्मी बच्चों की रक्षा करती हैं अंतर्राष्ट्रीय नारी परिषद के अध्यक्ष पूनम रहेला ने कहा कि बेटा और बेटी दोनों समान है दोनों में भेदभाव नहीं करना चाहिए व कार्यक्रम में मोहिनी वर्मा, राजेश चौधरी, स्वाति चौधरी,सुषमा देवी,उर्मिला रुहेला, रिंकू सिंह, सोनू त्यागी, आरती प्रजापति, बबीता, पूनमआदि उपस्थित रही।