परीक्षितगढ़ नगर मे स्मार्टफोन पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे
परीक्षितगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क टैबलेट स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत नगर के गांधी स्मारक देवनागरी महाविद्यालय में अंतिम वर्ष के सैकड़ो छात्र छात्राओ को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
परीक्षितगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क टैबलेट स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत नगर के गांधी स्मारक देवनागरी महाविद्यालय में अंतिम वर्ष के सैकड़ो छात्र छात्राओ को स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व वायु सेवा अधिकारी शिवेन्द्र बेम्बी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अवनीश त्यागी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की है सभी इस योजना का लाभ उठाएं और मोबाइल फोन का सदुपयोग कर अपने परिवार व कॉलेज का नाम रोशन करें। विशिष्ट तिथि शिवेन्द्र बेम्बी ने कहा कि सभी छात्र छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें और सेना में जाने की भी तैयारी करें साथ ही उन्होंने बताया कि वह खुद भी एक हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़कर ही वायु सेना में अधिकारी बने थे। वहीं शिक्षकों को भी बिना भेदभाव के शिक्षा देनी चाहिए। उन्होंने अपने जीवन के अनेक तजुर्बे को छात्र-छात्राओं से साझा भी किया। इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चिकू सिंह सचिव सचिन त्यागी कोषाध्यक्ष कुलदीप त्यागी उपाध्यक्ष कृष्ण त्यागी सदस्य ओंकार त्यागी सतीश त्यागी योगेंद्र त्यागी आदि ने आए हुए अतिथियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। वही कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलश त्यागी दिशु धामा अनु धामा लकी आदि को मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के एचओडी डॉ ललित शर्मा डॉक्टर अनिल त्यागी डॉक्टर अनीता डॉक्टर निशा तेवतिया अनुज कुमार विकास त्यागी मुकेश त्यागी आदि का सहयोग रहा।