परीक्षितगढ़ ने दिखाया एकजुटता का उदाहरण, बन्द को मिला अपार समर्थन

परीक्षितगढ़ (नरेन्द्र कुमार शर्मा)।
नगर परीक्षितगढ़ ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर जोरदार संदेश दिया। विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक और शैक्षणिक संगठनों के आह्वान पर आयोजित बंद को नगरवासियों ने भारी समर्थन दिया। इस दौरान नगर के सभी प्रतिष्ठान, स्कूल-कॉलेज, मेडिकल स्टोर, बैंक ग्राहक सेवा केंद्र आदि पूर्णतः बंद रहे।
शांति मार्च और आक्रोश प्रदर्शन
मवाना बस स्टैंड से विशाल शांति मार्च का शुभारंभ हुआ, जो मुख्य बाजार, भगत सिंह चौक, किठौर बस स्टैंड और मवाना स्टैंड से होते हुए आगे बढ़ा। मार्च के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ भारी आक्रोश व्यक्त किया गया और पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर अमित मोहन ‘टीपू’ ने कहा कि पाकिस्तान की कायराना हरकत के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। व्यापार संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गर्ग ने कहा कि जो लोग शपथ समारोहों में आतंकवादी राष्ट्रों का नाम लेते हैं, उन्हें भारत से निष्कासित किया जाना चाहिए।
अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने बंद का समर्थन न करने वालों की आलोचना करते हुए उनके सामाजिक बहिष्कार की बात कही।
कार्यक्रम में नीरज गुज्जर, गौरव चौधरी, मोहित धामा, संजय वर्मा, यतिन गर्ग, विशाल गोयल, छोटू शर्मा, गजेंद्र गुज्जर, विपिन प्रजापति, संजीव अग्रवाल, राकेश सोनी, राकेश गर्ग, विनेश गर्ग, विकास वर्मा, शानू गुज्जर, अंकित शर्मा, मोहिंत वाल्मीकि, सौरभ गुज्जर, मुकुल शर्मा, अमन शर्मा, गौरव सोनी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हनुमान चौक पर हनुमान चालीसा पाठ और ज्ञापन सौंपा
संयुक्त व्यापार संघ के नेतृत्व में हनुमान चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके उपरांत एक विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें ‘धर्म पूछ कर मारा है, घर में घुस कर मारेंगे’ जैसे नारों के साथ तिरंगे झंडे हाथ में लेकर नगर भ्रमण किया गया। जुलूस हनुमान चौक से मवाना स्टैंड, किठौर बस स्टैंड, गुरुद्वारा रोड होते हुए पुनः हनुमान चौक पर आकर समाप्त हुआ।
यहाँ उपजिलाधिकारी मवाना के प्रतिनिधि लेखपाल अजय उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा गया। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष सुधीर गर्ग ने ज्ञापन में आतंकवाद के समूल नाश की मांग करते हुए भारत सरकार को अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया।
नेताओं ने की कड़ी प्रतिक्रिया
भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव बंसल ने आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जिला प्रतिनिधि सचिन अग्रवाल, संयुक्त महामंत्री गौरव गर्ग ‘पोपट’, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज मित्तल, शिवम गुप्ता, दीपक गर्ग, रजनीश गोस्वामी, अजय गर्ग, मनोज पत्रकार, गगन त्यागी, मोहित कुमार, संदीप राजवंशी समेत कई प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे।
अंत में अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला और अर्चित गर्ग ने सभी नगरवासियों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों, स्कूल-कॉलेज प्रबंधकों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार एकजुट रहने की अपील की।