परीक्षितगढ़ मे श्री दुर्गा शोभा यात्रा का विशाल आयोजन।
परीक्षितगढ़ नगर में श्री दुर्गा जागरण मण्डल के तत्वाधान में माता कात्यायनी देवी मंदिर से विशाल श्री दुर्गा शोभायात्रा निकाली गई जिसका उद्घाटन हिटलर त्यागी ने फिता काटकर एवं माता का तिलक करके किया और कहा कि श्रीदुर्गा शोभयात्रा नगर का सबसे विशाल आयोजन हैं
परीक्षितगढ़ नगर में श्री दुर्गा जागरण मण्डल के तत्वाधान में माता कात्यायनी देवी मंदिर से विशाल श्री दुर्गा शोभायात्रा निकाली गई जिसका उद्घाटन हिटलर त्यागी ने फिता काटकर एवं माता का तिलक करके किया और कहा कि श्रीदुर्गा शोभयात्रा नगर का सबसे विशाल आयोजन हैं जिसमें समाज के हर वर्ग की सहभागिता होती है नगर के व क्षेत्र के अनेक सामाजिक लोगो में माता का तिलक किया व आरती वंदना के साथ यात्रा शुरू हुई जो गंधार दरवाजा, भगतसिंह चौक, मुख्य बाजार, मवाना स्टैण्ड, शिव चौक गुरुद्वारा होती हुई जिला सहकारी बैंक पर संपन्न हुई जिसमे भगवान गणेशजी, माँसरस्वती,खाटू श्याम, परशुराम,विष्णु लक्ष्मी, राम दरबार, नव दुर्गा, राधाकृष्ण आदि की झाकियों बैंड बाजो में भक्ति भजनों की धुन पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया वही झकियों कर आयोजकों को सम्मानित किया गया कलाकारो ने इस बार माँ दुर्गा के अनेक रूप प्रस्तुत किये शोभायात्रा का अनेक स्थानों पर फूल माला से स्वागत किया गया वही भक्तों ने तिलक कर मन्नते मांगी।इस अवसर पर कृष्ण गोपाल शर्मा, विष्णु अवतार रुहेला, हेम कुमार,रामनारायण शर्मा, संजय शर्मा, ओमप्रकाश नागर, मदन गुर्जर, गुल्लू पधान, पं प्रमोद शर्मा, डब्यू गर्ग, बिजेन्द्र भाटी, मा कैलाश,मा पवन त्यागी, सन्तराम सैनी, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे