बाजार की शुरुआत में तेजी बरकरार, सेंसेक्स ने 280 अंक की लगाई छलांग, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर के शेयर्स तेजी में
बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 280 पॉइंट्स बढ़कर 55,752 पर कारोबार कर रहा है। फार्मा और बैंकिंग सेक्टर के शेयर्स बढ़त में हैं।
आज सेंसेक्स 246 अंक नीचे 55,218 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 55,782 का ऊपरी और 55,049 का निचला स्तर बनाया। इसके सभी 30 में से 21 बढ़त में और 9 गिरावट में हैं। बढ़ने वाले स्टॉक में टाटा स्टील, सनफार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा हैं। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में मारुति, HDFC, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, एयरटेल और विप्रो हैं।
इनके अलावा HCL टेक, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, डॉ. रेड्डी, इंफोसिस, ICICI बैंक, टाइटन, HDFC बैंक, अल्ट्राटेक और एशियन पेंट्स भी नीचे कारोबार कर रहे हैं। बजाज फिनसर्व, SBI, TCS और डॉ. रेड्डी में मामूली गिरावट है।बाजार (Stock Market) में आज लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिल रही है। हफ्ते के आखिरी की बात करें तो कारोबारी दिन में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 280 पॉइंट्स बढ़ने के बाद 55,752 पर कारोबार जारी है। फार्मा और बैंकिंग सेक्टर के शेयर्स बढ़त में पहुंच गए हैं।
गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 817 पॉइंट्स (1.5%) बढ़कर 55,464 पर बंद हुआ था
बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 280 पॉइंट्स बढ़कर 55,752 पर कारोबार कर रहा है। फार्मा और बैंकिंग सेक्टर के शेयर्स बढ़त में हैं।