मेरठ: भाजपा प्रत्याशी कमलदत्त शर्मा पर दो मुकदमे हुए दर्ज, पुलिस ने कब्जे में ली प्रचार सामग्री
मेरठ: मेरठ शहर के देहली गेट थाने में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दो मुकदमे दर्ज किए गए। कुछ प्रचार सामग्री भी पुलिस ने कब्जे में ली है। डीएम और एसएसपी समेत चुनाव आयोग के अधिकारियों को सूचना भेज दी गई है।
मेरठ: मेरठ शहर के देहली गेट थाने में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दो मुकदमे दर्ज किए गए। कुछ प्रचार सामग्री भी पुलिस ने कब्जे में ली है। डीएम और एसएसपी समेत चुनाव आयोग के अधिकारियों को सूचना भेज दी गई है।
कमल दत्त शर्मा को शहर विधानसभा सीट पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया है। राजपूत धर्मशाला पर कमल दत्त शर्मा ने काफी प्रचार सामग्री रखी हुई थी और आसपास सार्वजनिक स्थलों पर भी प्रचार सामग्री लगाई गई थी। इस संबंध में चुनाव आयोग के अधिकारियों को शिकायत की गई थी। बाद में पुलिस को मौके पर भेजकर जांच कराई गई।
शिकायत सही पाई गई और निर्धारित सीमा से ज्यादा प्रचार सामग्री के बंडल बरामद हुए। पुलिस ने टीम बुलाकर बाकी सामग्री को हटाया और कुछ प्रचार सामग्री कब्जे में ली। दरोगा मनजीत की ओर से आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा कमल दत्त शर्मा और उनके साथियों पर दर्ज कराया गया।
दूसरी ओर कमल दत्त शर्मा और उनके समर्थकों ने जिला अस्पताल के सामने बुधवार को प्रचार किया। इस दौरान लोगों को पर्चे बांटे गए। इस दौरान रोड पर जाम लग गया था। कुछ लोगों ने एसएसपी और डीएम को जानकारी देकर बताया कि नेताओं ने जाम लगाकर प्रचार कार्यक्रम शुरू किया हुआ है। जानकारी पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। दरोगा रणजीत सिंह मौके पर टीम लेकर पहुंचे और निर्धारित समर्थकों से ज्यादा की भीड़ लेकर चुनाव प्रचार की बात सही पाई गई। दरोगा रणजीत सिंह की ओर से कमल दत्त शर्मा और समर्थकों के खिलाफ मुकदमा देहली गेट थाने में दर्ज कराया गया है।