मेरठ में तेज आंधी के बीच दर्दनाक हादसा: छत गिरने से मां और बच्ची की मौत, एक ही परिवार के छह लोग दबे

मेरठ (राजेश शर्मा)।
शुक्रवार की शाम मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लखीपुरा मोहल्ले में तेज आंधी ने एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी। तेज हवाओं के चलते एक मकान की छत भरभराकर गिर गई, जिसके नीचे एक ही परिवार के छह सदस्य दब गए। आसपास के लोगों ने तत्काल मलबा हटाकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इस दौरान मां और उसकी नौ माह की बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। देर रात तक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पीड़ित परिवार से संपर्क में रहे।
पहले ही जताई थी खतरे की आशंका
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ दिन पहले मृतका रुखसार का अपने पड़ोसी से विवाद हुआ था। विवाद की वजह यह थी कि पड़ोसी ने अपने मकान की दीवार को ऊंचा कर लिया था, जिससे रुखसार को खतरा महसूस हो रहा था कि आंधी-तूफान में दीवार गिर सकती है। हालांकि, मामला बातचीत से सुलझ गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
शुक्रवार को जब इलाके में तेज हवाएं चलीं, तो वही दीवार रुखसार के मकान की छत पर आ गिरी, जिससे मकान की छत भी ढह गई और परिवार मलबे के नीचे दब गया।
स्थानीय लोगों ने निभाई बड़ी भूमिका
हादसे के बाद मोहल्ले के लोगों ने बिना देर किए राहत कार्य शुरू किया और मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने रुखसार और उसकी बच्ची माहिरा को मृत घोषित कर दिया। बाकी अन्य सदस्यों का इलाज जारी है और उनकी हालत पर निगरानी रखी जा रही है।
प्रशासन सतर्क, जांच के आदेश
लिसाड़ी गेट और लोहिया नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और यदि किसी की लापरवाही सामने आती है, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।