मेरठ में लिसाड़ी गेट में एक बंद मकान में हुई लाखों की चोरी, शादी में गए थे घरवाले, नकदी, जेवर और मोबाइल लेकर भागे चोर
मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रविवार रात को एक बंद मकान में लाखों की चोरी हुई। घर में वारदात के समय कोई नहीं था। सभी लोग रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने गए थे। चोर नकदी, जेवर और मोबाइल लेकर भाग गए।
मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रविवार रात को एक बंद मकान में लाखों की चोरी हुई। घर में वारदात के समय कोई नहीं था। सभी लोग रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने गए थे। पड़ोसियों ने सुबह चोरी की सूचना दी तो घर लौटे। देखा तो मकान का ताला टूटा था और नकदी और जेवर गायब थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू हो गई है।
आजाद स्क्रैप कारोबारी है
आजाद स्क्रैप का कारोबारी लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मदीना कॉलोनी का रहने वाला है। उसका आरोप है कि वह परिवार के साथ रविवार को लोहिया नगर में शादी में शामिल होने गया था। कार्यक्रम में देर होने के कारण आजाद परिवार के साथ लोहिया नगर में रिश्तेदारी में रुक गया था। आजाद के बंद मकान में रविवार देर रात्रि अज्ञात चोर घुसे। मकान में रखी एक लाख रुपए की नगदी, सोने चांदी के जेवरात, एक स्मार्ट फोन और कीमती सामान चोरी कर भाग गए।
पीड़ित ने दी तहरीर
सोमवार सुबह आजाद के किसी पड़ोसी ने टहलते समय देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा है। इस पर पड़ोसी ने आजाद को फोन पर घटना की सूचना दी। चोरी होने की जानकारी आजाद को दी तो आजाद ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। आजाद और परिवार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी।