मेरठ: मेरठ में मतदान के बाद दो स्थानों पर जमा हुईं ईवीएम, पहली बार हुआ बड़ा बदलाव
मेरठ में बड़ा बदलाव हुआ है। विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार ईवीएम को जनपद में दो जगह रखा गया है। दोनों स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
पहली बार मेरठ जनपद में दो स्थानों पर ईवीएम को रखा गया है। सात विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद गुरुवार को ईवीएम को इन स्थलों पर लाया गया। हापुड़ रोड स्थित लोहियानगर मंडी में किठौर, शहर, कैंट और दक्षिण विधानसभा की और मोदीपुरम स्थित कृषि विवि में हस्तिनापुर, सरधना और सिवालखास की ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया। 10 मार्च तक सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को दिया गया है। अभी तक मतगणना परतापुर स्थित कताई मिल में होती थी, लेकिन इस बार दोनों स्थानों पर की जाएगी।
विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग बनाए गए ईवीएम स्ट्रांग रूम में टेबलवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई, ताकि मतदान अधिकारी आसानी से ईवीएम जमा कर सकें। 27 टेबल दक्षिण विधानसभा के लिए रखी गई। वहीं, किठौर, शहर और कैंट के लिए 20 टेबल लगाईं गईं।
वहीं, कृषि विवि में भी हस्तिनापुर, सिवालखास और सरधना के लिए ईवीएम जमा करने के लिए 20-20 टेबल लगाई गईं। स्ट्रांग रूम पर एक महीने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। दोनों स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं, सुबह से लेकर रात तक यहां सीसीटीवी की निगरानी में कड़ा पहरा रहेगा। मंडी को हाई मास्क लाइटों से जगमग कर दिया गया है।