मेरठ: स्क्रैप के गोदाम में लगी भीषण आग, एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू, 30 लाख रुपये का सामान जलकर राख
मेरठ के लिसाड़ीगेट इलाके में बुधवार देर रात स्क्रैप के गोदाम में लगी भीषण आग। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 30 लाख रुपये का सामान जलकर राख।
मेरठ के लिसाड़ीगेट इलाके में बुधवार देर रात स्क्रैप के गोदाम में लगी भीषण आग। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से गोदाम का सारा सामान जलकर राख हो गया। गोदाम मालिक पार्षद ने साजिशन आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पूरे मामले में जांच करने की बात कही है।
लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के सुहेल गार्डन निवासी साबरा के पति तैय्यब मेवाती ने स्कैप का गोदाम बना रखा है। जहां कॉपर का वायर, प्लास्टिक व अन्य सामान स्टॉक कर रखा था। बुधवार रात में करीब पौने दो बजे गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें उठने लगी, आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। गोदाम में भीषण आग की सूचना पर पुलिस लाइन से फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग पड़ोस का एक मकान व गोदाम में नहीं लगी। नहीं तो आग कई घरों को भी चपेट में ले सकती थी। गोदाम मालिक पार्षद ने साजिशन आग लगाने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट उत्तम सिंह राठौर का कहना है की पूरे मामले में जांच की जा रही है।