मोहन भागवत और मुलायम सिंह यादव एक सोफे पर नजर आए, केंद्रीय मंत्री ले रहे थे आशीर्वाद, कई मायने निकाले जा रहे
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत एक ही सोफे पर साथ-साथ बैठे नजर आ रहे हैं। कई मौकों पर मुलायम सिंह यादव और मौजूदा अध्यक्ष अखिलेश यादव संघ को लेकर तीखे बयान दे चुके हैं।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की एक फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है। संघ प्रमुख और सपा संस्थापक की एक साथ फोटो भले ही देखने को मिली हो लेकिन असल में दोनों की विचारधारा एक दूसरे से एकदम अलग है। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। राजनीति में तस्वीरों के मायने ही कुछ अलग होते हैं। कुछ तस्वीरें चुनाव से पहले आ जाएं तो चुनावी नफा-नुकसान के मायने भी बदल जाते हैं।
20 दिसंबर सोमवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती की शादी के कार्यक्रम में मोहन भागवत और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मुलाकात हुई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की साथ बैठे तस्वीर के सामने आते ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। तस्वीर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी नजर आ रहे हैं।