मोहम्मद सिराज की तारीफ में बोले सचिन तेंदुलकर कहा-उसके पैरों में स्प्रिंग लगा है
सचिन तेंदुलकर से तारीफ मिलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात होती है और अब उन्होंने भारत के इस युवा तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की है.
सचिन ने ‘बैकस्टेज विद बोरिया’ कार्यक्रम में सिराज के बारे में कहा, “उसके पैरों में स्प्रिंग है और मुझे ये देखना पसंद है. उनका रन अप… आप देख सकते हैं कि वह बेहद ऊर्जावान रहते हैं. वो उस तरह के गेंदबाज हैं जिन्हें आप देखेंगे तो पता नहीं कर पाएंगे कि वह दिन का पहला ओवर है या आखिरी ओवर. वह हमेशा आप पर हावी रहेंगे. वह प्रोपर तेज गेंदबाज हैं और उनकी बॉडी लैंग्वेज काफी सकारात्मक है. मुझे ये बातें काफी पसंद हैं. वह काफी तेजी से सीखते हैं.” सिराज ने डेब्यू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में दो जबकि दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे. सचिन ने उनका डेब्यू याद करते हुए कहा कि पहले इंटरनेशनल मुकाबले में ही सिराज ने 5 विकेट लेकर दिखाया कि वह परिपक्व गेंदबाज है. सचिन ने आगे कहा कि यह भारतीय गेंदबाज लगातार दबाव बनाए रखता है. सचिन तेंदुलकर ने इस शो में आगे कहा कि सिराज हमेशा आप पर हावी रहेंगे. वह प्रोपर तेज गेंदबाज हैं और उनकी बॉडी लैंग्वेज काफी सकारात्मक है. उसकी परिपक्वता देखकर मुझे ऐसा लगा कि यह खिलाड़ी काफी समय से खेल रहा है. सिराज अपने स्पैल को शानदार तरीके से तैयार करता है. जब भी मैं उसे देखता हूं तो वह कुछ नया लेकर आता है.