मेरठ

रामराज मार्ग पर सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढे ,कहीं बड़ा हादसा ना करा दे यह मार्ग

बहसूमा। जहां सरकार और अधिकारी कावड़ यात्रा को लेकर रात दिन निरिक्षण कर व्यवस्था की जानकारी जुटा रहे हैं। लेकिन जिस मार्ग से शिव भक्त गुजरेंगे उससे ही अंजान बने हुए हैं।

बहसूमा। जहां सरकार और अधिकारी कावड़ यात्रा को लेकर रात दिन निरिक्षण कर व्यवस्था की जानकारी जुटा रहे हैं। लेकिन जिस मार्ग से शिव भक्त गुजरेंगे उससे ही अंजान बने हुए हैं। यह हाल राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 119 मेरठ पौड़ी राजमार्ग गांव मौडखुर्द से रामराज तक सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं। पैदल यात्री भी इससे जैसे तैसे बचकर निकलते हैं। जिस पर कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। बता दे कि हरिद्वार गोमुख से गंगा जल लेकर आने वाले अनगिनत कावड़िया इसी मेरठ पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ते हैं। काफी दिनों से इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। जिसके कारण परेशानी बनी हुई है। यह गड्ढे कावड़ लेकर आने वाले शिव भक्तों की भी परेशानी का सबब बनेगे। गड्ढों के कारण पैदल यात्रियों का भी निकलना दुर्बर हो रहा है। यह गड्ढे जनप्रतिनिधियों को तो दिखते ही नहीं है। यहां से निकलना कावड़ियों के लिए आसान नहीं होगा। इसी मार्ग से कावड़िया कावड़ लेकर आते हैं। कावड़िए अब देखना यह है। कि अधिकारी गांधीजी के तीन बंदरों की तरह चुपचाप बैठे रहेंगे या कुछ कर पाएंगे। अब तो सब कुछ भगवान भरोसे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button