विद्यालय प्रबन्ध एवं विकास समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
परीक्षितगढ़ नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में दो दिवसीय विद्यालय प्रबन्ध एवं विकास समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
परीक्षितगढ़ नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में दो दिवसीय विद्यालय प्रबन्ध एवं विकास समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विद्यालय इंचार्ज श्रीमती पूजा रानी के द्वारा किया गया lजिसमें राजकीय हाई स्कूल तरबियत पुर जनूबी प्रधानाचार्याश्रीमती ब्रजेश ने ,राजकीय हाई स्कूल अगवानपुर,प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता पंवार ने,राजकीय हाई स्कूल ततीना, प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता ने,राजकीय अभिनव विद्यालय बली कि प्रधानाचार्या श्रीमती राजरानी ने सहित अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्या और वहाँ के एस एम डी सी सदस्यों ने प्रशिक्षण में भाग लिया,प्रशिक्षण श्रीमती हेमलता राजकीय हा o स्कूल खिवाई द्वारा दिया गया, प्रथम दिन विद्यालय प्रबन्ध समिति का गठन, समिति के कार्य एव कार्यकाल, भवन समिति, व शिक्षा समिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी वही बच्चों के सर्वागीण विकास, अभिभावकों के साथ समन्वय पर चर्चा भी की गई। समिति उपाध्यक्ष पूजा रानी ने प्रशिक्षण के विषय की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अभिभावकों, सामाजिक संस्थाओं व शिक्षको का तालमेल बनाया जाएगा व विष्णु अवतार रुहेला ने कहा कि शिक्षकों को अपनी तरफ से पहल करते हुऐ अभिभावकों एव सामाजिक संगठनों को विश्वास में लेकर एक सुन्दर माहौल तैयार करना होगा राजकीय अभिनव विद्यालय की प्रधानाचार्या राजरानी ने शिक्षकों को उनके गुणों के आधार पर जिम्मेदारी देने और शैक्षिक साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन पर भी बल दिया, डा भावना शर्मा ने बेटियों के भटकाव को देखते हुए विद्यालयों में कौंसिलिंग सेल स्थापित करने का सुझाव दिया,वही रवि गौतम ने पढ़ाई छोड़ चुके बच्चो को पुनः अवसर देने, सभासद कमलकांत सिंघल ने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ सामाजिक गुणों को प्रदान करने की बात कही, वहीं विद्यालय कि ओर से नीतू प्रेमी, डा सोनिया, रुपाली मिश्रा,अंकिता वरुण, सोनू देवी,नूतन वर्मा, निशा सिंह, ऋचा चौधरी,, मोनिका सिंह, नारी परिषद के अध्यक्ष पूनम रुहेला, इतिहास शोधार्थी स्वाति चौधरी,मौजूद रहीं।