देश
विधुत संचार: विधुत खम्भों पर खुला तार के स्थान पर केबिल तार लगाने का कार्य शुरू
विधुत विभाग के कर्मचारियों ने हमारे जिला सम्बाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि"जिनका पहले से घरेलु व् अघरेलू विधुत कनेक्शन है और वो पास बुक या विधुत बिल की फोटोकॉपी हमे देते हैं उन्हें तत्काल विधुत सप्लाई कनेक्ट कर दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश राज्य विधुत परिषद् के स्थानीय-खेजुरी फीडर व् उपकेंद्र-सिकंदरपुर अंतर्गत ग्राम सभा-चंदायर में विधुत खम्भों पर नंगे तार के स्थान पर अब केबिल तार लगाया जा रहा है।विधुत विभाग के कर्मचारियों ने हमारे जिला सम्बाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि”जिनका पहले से घरेलु व् अघरेलू विधुत कनेक्शन है और वो पास बुक या विधुत बिल की फोटोकॉपी हमे देते हैं उन्हें तत्काल विधुत सप्लाई कनेक्ट कर दिया जा रहा है।वहीं कर्मचारियों ने गांव के लोगों को बताया कि इस केबिल से कई होनी-अनहोनी घटनाओं से बचा जा सकता है।उन्होंने आगे बताया कि जिनका कनेक्शन नही हो पा रहा है वे लोग शीघ्र अप्लाई कर दें।ताकि अँधेरा से बचा जा सके।