विश्वकर्मा दिवस पर हवन पूजन कर भंडारे का आयोजन
बहसूमा। बहसूमा थाना क्षेत्र के रामराज में विश्वकर्मा समाज द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर हवन पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बता दें कि रामराज हस्तिनापुर रामराज मार्ग पर स्थित सनातन धर्म मंदिर में विश्वकर्मा समाज के लोगों द्वारा भगवान विश्वकर्मा दिवस पर हवन पूजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष केपी धीमान ने कहा कि सृष्टि के निर्माण के समय शेषनाग के हिलने से सृष्टि को नुकसान होता था।
बहसूमा। बहसूमा थाना क्षेत्र के रामराज में विश्वकर्मा समाज द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर हवन पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बता दें कि रामराज हस्तिनापुर रामराज मार्ग पर स्थित सनातन धर्म मंदिर में विश्वकर्मा समाज के लोगों द्वारा भगवान विश्वकर्मा दिवस पर हवन पूजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष केपी धीमान ने कहा कि सृष्टि के निर्माण के समय शेषनाग के हिलने से सृष्टि को नुकसान होता था। इस बात से परेशान होकर ब्राह्म ने भगवान विश्वकर्मा से इसका उपाय पूछा। भगवान विश्वकर्मा ने मेरु पर्वत को जल में रखवा कर सृष्टि को स्थिर कर दिया भगवान विश्वकर्मा के निर्माण क्षमता और शिल्प कला से ब्रह्मा जी बेहद प्रभावित हुए तभी से भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहला इंजीनियर और वास्तुकार मनाते हैं। भगवान विश्वकर्मा की छोटी से छोटी दुकानों में भी पूजा की जाती है। हवन के बाद सभी श्रद्धालुओं ने विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए इसके बाद विशाल भंडारें का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हलवा, पूरी का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर केपी धीमान, बबलू धीमान, जगबीर धीमान, बृजपाल धीमान, डॉ प्रदीप धीमान, बाबूराम धीमान, जोगिंदर धीमान, अशोक धीमान, डॉक्टर श्रीपाल कोहली, रमेश धीमान, नरेशी लाल, अमरपाल ग्रेवाल, धनेश बंसल अमित बंसल, सुदेश पाल आदि मौजूद रहे।