बिज़नेस
शेयर बाजार में बढ़त,सेंसेक्स 411 अंक उछला, निफ्टी 119 अंक चढ़ा
सुबह शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 134 अंकों की बढ़त के साथ 41,297.08 अंकों पर खुला। वहीं, NSE निफ्टी करीब 46 अंक जोड़कर 12,172.90 पर खुला।
आज सेंसेक्स के ज्यादातर शेयरों में तेजी दिख रही है. पावर ग्रिड में तो 3 फीसदी से ज्यादा तेजी है. इसके अलावा एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा में भी अच्छी अच्छी तेजी है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर में भी आज तेजी देखी जा रही है. गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, नेस्ले आदि शामिल हैं.
मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के शेयर बढ़ने से सोमवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 350 अंक से अधिक चढ़ गया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 375.30 अंक या 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 59,161.97 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 94.75 अंक या 0.54 फीसदी बढ़कर 17,606.05 पर पहुंच गया।