शेयर मार्केट : सेंसेक्स में शानदार तेजी,300 पॉइंट्स की तेजी के साथ ,निफ्टी 17 हजार के पार
शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 300 पॉइंट्स की तेजी के साथ 57,196 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के सभी 30 शेयर्स बढ़त में कारोबार कर रहे हैं।
कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, पेटीएम, फ्यूचर रिटेल, टीसीएस, एचडीएफसी, मैपमायइंडिया, मेट्रो ब्रांड्स, मेडप्लस हेल्थ, जी एंटरटेनमेंट और विप्रो जैसे स्टॉक्स पर फोकस रहेगा. आज देश की सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज की लिस्टिंग है. इसका आईपीओ 53 गुना सब्सक्राइब हुआ था. मेडप्लस हेल्थ के 1,398 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं.
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 497 अंक यानी 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 56,319.01 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी सूचकांक 156.65 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 16,770.85 अंक पर बंद हुआ था. बाजार एक सप्ताह से अधिक समय बाद लगातार दो दिन चढ़ा है. पिछले सप्ताह के पांच कारोबारी सत्रों में से चार में बाजार शुरुआती कारोबार में लाभ में चल रहे हैं.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,066 पर खुला था और 17,069 का ऊपरी स्तर बनाया। दिन में 17031 का निचला स्तर बनाया। इस समय यह 90 अंकों की तेजी के साथ 17,045 पर कारोबार कर रहा है। इसके मिड कैप इंडेक्स में 0.81% की तेजी है जबकि बैंक इंडेक्स में 0.53%, फाइनेंशियल में 0.61% और नेक्स्ट 50 में 0.73% की तेजी है।