विदेश
सिंगापुर में निकला ओमिक्रॉन का संक्रमण, बूस्टर डोज लगवा चुके दो लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला ।
हैरत की बात यह है कि इन दोनों को कोरोना का बूस्टर डोज लग चुका है। इसके बाद बूस्टर डोज की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। फाइजर और बायोएनटेक ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि शुरुआती लैब रिजल्ट बताते हैं कि कोरोना की तीसरी वैक्सीन ओमिक्रॉन को खत्म करने में सफल हो सकती है।
सिंगापुर में निकला ओमिक्रॉन का संक्रमण, बूस्टर डोज लगवा चुके दो लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला । इसके बाद बूस्टर डोज की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। फाइजर और बायोएनटेक ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि शुरुआती लैब रिजल्ट बताते हैं कि कोरोना की तीसरी वैक्सीन ओमिक्रॉन को खत्म करने में सफल हो सकती है।
57 देशों तक फैला ओमिक्रॉन
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का पहला केस 24 नवंबर को सामने आया था। इसके बाद यह बुधवार तक 57 देशों में पहुंच चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपने वीकली रिपोर्ट में बताया कि करीब दो हफ्तों में ही नया स्ट्रेन 57 देशों तक पहुंच चुका है। अधिकतर केस उन लोगों में मिले हैं जो विदेशों से लौटे हैं।