100वें टेस्ट में ‘बचपन के हीरो’ से विराट कोहली को मिला सम्मान, साथ दिखीं पत्नी अनुष्का शर्मा
Virat Kohli 100th Test Match: श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उनका सम्मान करते हुए इस मैच से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें भारतीय कैप सौंपी।
मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। मैच से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनका सम्मान करते हुए उन्हें भारतीय कैप दी। इस दौरान उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी उनके साथ दिखीं। बीसीसीआई (BCCI) ने यह वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर किया।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पूर्व रन मशीन विराट कोहली का सम्मान किया गया। विराट कोहली को टीम इंडिया के हेड कोच ने कैप सौंपी। द्रविड़ ने इस मौके पर कहा कि,’विराट मुझे पता है कि जब आपने अपना करियर एक युवा के तौर पर शुरू किया था आप इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच खेलना चाहते होंगे। आज आप 100वें टेस्ट मैच के लिए यहां हैं। यह सब आपकी मेहनत, परिश्रम और अनुशासन की देन है। इसके लिए आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं।’
यह कैप लेने के बाद विराट कोहली ने कहा कि,’मेरी पत्नी यहां मेरे साथ हैं। मेरे भाई स्टैंड में हैं। मेरे परिवार, मेरे दोस्त, बीसीसीआई सभी का शुक्रिया। आने वाली पीढ़ी मुझसे जो सीख सकती है वह यही कि तीनों फॉर्मेट में खेलना, आईपीएल खेलना। उसके बाद 100वां टेस्ट मैच खेलना जिसके लिए मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’
उन्होंने आगे कहा कि,’यह सम्मान मुझे आप से (राहुल द्रविड़) बेहतर इंसान से नहीं मिल सकता था। आप मेरे बचपन के हीरो हैं। मेरे रूम में आज भी अंडर-15 के दिनों की आपके साथ ली हुई तस्वीर है। आज 100वें टेस्ट की कैप मैं आपसे ले रहा हूं। यह सफर काफी अच्छा रहा और मैं इसके लिए सभी का धन्यवाद अदा करता हूं।’