24 घंटे में 6,915 नए केस मिले, 180 मरीजों की मौत; 98.59% हुआ रिकवरी रेट,गुजरात में भी कोविड-19 के 162 नए मामले
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,915 नए मामले दर्ज किए गए हैं. रिकवरी रेट अभी 98.59 फीसदी है.
भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 43 करोड़ से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 59 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में COVID-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या चार करोड़ 29 लाख से अधिक हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,915 नए मामले दर्ज किए गए हैं. सक्रिय मामले 0.22% हैं. रिकवरी रेट अभी 98.59 फीसदी है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 177.70 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 92,472 हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 180 लोगों की मौत हुई है.
भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,29,24,130 हो गई है. सोमवार को समाप्त 24 घंटों (रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 8,013 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 16,765 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 119 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक चार करोड़ 23 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 5.13 लाख से अधिक लोगों की जान गई है.श में कोरोना के मामलों में गिरावट लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 6,915 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जो सोमवार से 14% कम है। साथ ही मंगलवार को 180 मरीजों की मौत हो गई। अच्छी बात यह है कि बीते दिन 16,864 मरीज कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ्य हुए। अगर कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 10,129 एक्टिव केस कम हुए, फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 92,472 है।
मंगलवार को देश में कोरोना के 8,013 नए पॉजिटिव केस मिले और 119 मरीजों की मौत हुई थी। अगर राज्यों में कोरोना की स्थिति की बात करें तो बीते 24 घंटों में केरल में सबसे अधिक 2,010 नए मामले मिले हैं। वहीं मिजोरम में 1,325 और महाराष्ट्र से 407 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 1.1% है, जबकि रिकवरी रेट 98.59% पर पहुंच चुका है।
देश में कोरोना की स्थिति
कुल मामले- 4,29,31,045
कुल रिकवरी- 4,23,24,550
कुल एक्टिव केस- 92,472
कुल मौतें- 5,14,023
कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या एक लाख दो हजार से अधिक है. मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 319 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,38,907 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में किसी व्यक्ति की मौत इस बीमारी से नहीं हुई है. राज्य में अब तक कुल 10,727 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है. सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 13 और भोपाल में 61 नए मामले आए.
एक ओर देश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चौथी लहर की खबरें भी सामने आ रही हैं। IIT कानपुर के शोधकर्ताओं का कहना है कि देश में 22 जून से चौथी लहर शुरू हो जाएगी। इस दौरान 23 अगस्त तक यह पीक पर पहुंचेगी और कम से कम अक्टूबर तक चलेगी। खास बात यह है कि IIT कानपुर का इससे पहले देश में तीसरी लहर को लेकर जारी अनुमान भी सही साबित हुआ था।