देश

28 बैंकों को लगाया 22,842 करोड़ रुपये का चूना,घोटाले में SBI और CBI पर उठे सवाल, जानें क्या है पूरा मामला

बीजी शिपयार्ड और उनके निदेशकों पर कथित तौर पर 28 बैंकों से 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने एबीजी शिपयार्ड के निदेशक ऋषि अग्रवाल और संथानम मुथुस्वामी को आरोपी के रूप में नामजद करते हुए केस दर्ज किया है।

आज़ाद भारत में सबसे बड़े बैंक घोटाले के मामले में सीबीआई जांच पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. उधर एसबीआई भी सवालों के घेरे में हैं कि आखिर उसने कई साल बाद शिकायत क्यों की, ये घोटाला 22842 करोड़ का है. करोड़ों का यह घोटाला 2012 में सामने आया था, लेकिन 8 नवंबर 2019 में पहली शिकायत दर्ज कराई गई. यानी इस मामले में सीबीआई और शिकायत करने वाला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दोनों ही सवालों के घेरे में हैं. वहीं सीबीआई ने पहली शिकायत पर मार्च 2020 में एसबीआई से कुछ स्पष्टीकरण मांगे थे. एसबीआई ने स्पष्टीकरण के साथ अगस्त 2020 में एक नई शिकायत दी,
लेकिन सीबीआई ने तकरीबन 18 महीने बाद 7 फरवरी 2022 को केस दर्ज किया. सीबीआई खामोश है जबकि एसबीआई ने शिकायत में पर सफाई दी है.सीबीआई (CBI) ने देश के सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी केस में एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड और उसके तत्कालीन अध्यक्ष-एमडी समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया। इन पर SBI की अगुवाई वाले बैंकों के एक संघ से 22,842 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप है। कंपनी ने SBI से 2,925 करोड़ रुपये का कर्ज लिया, लेकिन चुकाया नहीं। उन्होंने कई और बैंकों से भी कर्ज लिया और कभी भुगतान नहीं किया।
बता दें कि गुजरात की कंपनी एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड और एबीजी इंटरनेशनल लिमिटेड को 28 बैंकों के कंसोर्टियम ने कर्ज़ दिया था, एसबीआई बैंक के अफसरों की माने तो कंपनी के ख़राब प्रदर्शन की वजह से नवंबर 2013 में उसका खाता एनपीए बन गया. कंपनी को उबारने की कई कोशिश हुई हैं

लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद कंपनी का फ़ॉरेंसिक ऑडिट कराया गया जिसकी रिपोर्ट 2019 में आई. इस कंसोर्टियम की अगुवाई आईसीआईसीआई बैंक कर रहा था, लेकिन सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक होने के नाते एसबीआई ने ही सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई. बैंकों को 22842 करोड़ का नुकसान हुआ जिसमें सबसे ज्यादा 7,089 करोड़ का नुकसानसआईसीआईसी बैंक को हुआ.गौरतलब है कि एबीजी शिपयार्ड और उनके निदेशकों पर कथित तौर पर 28 बैंकों से 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में शनिवार को एफआईआर दर्ज की गई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने एबीजी शिपयार्ड के निदेशक ऋषि अग्रवाल और संथानम मुथुस्वामी को आरोपी के रूप में नामजद करते हुए केस दर्ज किया है।

कंपनी ने अपने निदेशकों के माध्यम से एसबीआई से 2,925 करोड़ रुपये का कर्ज लिया, लेकिन चुकाया नहीं। उन्होंने कई और बैंकों से भी कर्ज लिया और कभी भुगतान नहीं किया। उन्होंने शुरू में एसबीआई से कर्ज लिया और उनका विश्वास जीत लिया। बाद में वे बैंकों के एक संघ से ऋण लेने में सक्षम हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button