दिल्ली में मिले ओमिक्रॉन के मरीज ,भारत में कोरोना के नए वेरिएंट से अब तक 33 हुए संक्रमित
अब तक 25 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. जबकि दो लोग ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले हैं. इनका सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था.
भारत में ओमिक्रॉन के 33 केस
भारत में ओमिक्रॉन के अब तक 33 केस मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 17, राजस्थान में 9, गुजरात में 3, दिल्ली में 2 और कर्नाटक में दो केस मिले हैं. राहत की बात ये है कि राजस्थान में सभी 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. महाराष्ट्र के पुणे में भी मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उधर कर्नाटक से एक ओमिकॉन मरीज दुबई भाग गया है.
एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने अस्पताल में भर्ती मरीज की बीमारी को लेकर अपडेट दिया है। डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि तंजानिया से आए ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज के गले में खराश है, उसे काफी कमजोरी है और बदन दर्द कर रहा है। उसने वैक्सीन की दोनों डोज ली थी,जिसकी वजह से उसे मामूली लक्षण हैं और उसकी हालत बहुत खराब नहीं है। वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सूचना दी थी कि दिल्ली में पहला ओमिक्रॉन केस मिला है। अब तक कोविड के लिए कोविड पॉजिटिव पाए गए 17 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओमिक्रॉन संक्रमित इस मरीज को भी एलएनजेपी अस्पताल में रखा गया है। हमने उनको अलग से वार्ड में आइसोलेट किया हुआ है।