मेरठ: CM योगी ने की सख्ती, 5 महीने में मेरठ में बदली चोर मार्केट की सूरत, PM नरेंद्र मोदी ने भी की तारीफ
सोतीगंज की तस्वीर बदलनी शुरू हो गई, चोरी के वाहन पार्ट्स से यह बाजार गुलजार रहता था, लेकिन अब इसी कुख्यात बाजार में जूते, कपड़े और फ्रूट्स बिकेंगे
सोतीगंज की तस्वीर बदलनी शुरू हो गई, चोरी के वाहन पार्ट्स से यह बाजार गुलजार रहता था, लेकिन अब इसी कुख्यात बाजार में जूते, कपड़े और फ्रूट्स बिकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार (Yogi Government) की पीठ थपथपाई। पुलिस के खौफ से सोतीगंज के कबाड़ माफियाओं के हौसले पस्त हो गए हैं। अब खुद ही अपनी दुकानों पर नए धंधे के पोस्टर चिपका दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं नए धंधे के पोस्टर।
पुलिस कार्रवाई के खौफ से पूरे बाजार में सन्नाटा फेला हुआ हैपुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से सोतीगंज का 30 साल का तिलिस्म टूट गया है। योगीराज में पुलिस ने इस चोर बाजारी का धंधा करने वालों पर आंखें टेढ़ी कर ली है। पुलिस ने पिछले 5 महीनों में 32 से ज्यादा वाहन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है।
पुलिस ने 40 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को जप्त कर लिया गया है वाहन चोरी और चोरी के पार्ट्स बेचने वाले 100 से ज्यादा आरोपियों को पकडने की तियारी कर ली गई है। पुलिस ने दुकानदारों को नोटिस जारी किए और जवाब न देने तक दुकान बंद करवा दी है।