विदेश
ऑस्ट्रेलियन अखबार का दावा, चीन दुनिया को मनगढ़ंत कहानी सुना रहा, मरे 38, बताए 4
ऑस्ट्रेलियाई अखबार द क्लैक्सन ने अपनी रिपोर्ट की जांच के लिए स्वतंत्र रूप से सोशल मीडिया शोधकर्ताओं की एक टीम गठित की थी। टीम ने पाया कि चीन ने अपने हताहतों की संख्या छिपाने के लिए कई तरह से छेड़छाड़ की है।
चीन खुद को दुनिया में सबसे शक्तिशाली बताता है और अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को कुचल देने की धमकी देता रहता है। वह आए दिन भारत के खिलाफ भी कुछ न कुछ हरकत करता रहता है। कभी सीमा पर बिना उकसावे के हमला करता है तो कभी वह भारतीय क्षेत्र में घुसकर स्थानीय लोगों को उठा ले जाता है। पाकिस्तान को भी भारत के खिलाफ भड़काता रहता है।
एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार द क्लैक्सन ने दावा किया है कि 2020 में गलवान घाटी संघर्ष में चीन को भारी नुकसान हुआ था। अपने खुलासे में लेखक एंथनी क्लान ने कहा कि उस संघर्ष में चीनी सेना के 38 लोग मरे थे लेकिन चीनी सरकार ने कुल 4 बताए थे। ऑस्ट्रेलियन अखबार का दावा है कि चीन दुनिया को मनगढ़ंत कहानी सुना रहा है। सच्चाई को छिपाने के लिए ड्रैगन ने तस्वीरों और तथ्यों से छेड़छाड़ की थी।