खेल
बंगाल वॉरियर्स को पटना पाइरेट्स ने 38-29 से हराया, इस मैच में शानदार दिखाया खेल
बंगाल की रक्षापंक्ति की कमजोरी का सचिन और गुमान ने पूरा फायदा उठाया। इस मैच में पटना पाइरेट्स की रक्षापंक्ति ने शानदार खेल दिखाया। मोहम्मदरेजा शादलौई ने हाई फाइव (पांच अंक) बटोरे जिसने पटना को तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचने में मदद की।
बंगाल की रक्षापंक्ति की कमजोरी का सचिन और गुमान ने पूरा फायदा उठाया। इस मैच में पटना पाइरेट्स की रक्षापंक्ति ने शानदार खेल दिखाया। मोहम्मदरेजा शादलौई ने हाई फाइव (पांच अंक) बटोरे जिसने पटना को तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचने में मदद की।
सचिन के सुपर 10 (11 अंक) के दम पर पटना पाइरेट्स ने गत चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में रविवार को यहां 38-29 से हराया। सचिन को रेडर गुमान सिंह का अच्छा साथ मिला जिन्होंने पटना की टीम के लिए सात अंक जुटाये।
तीन बार के चैंपियन अब शीर्ष दो टीमों में जगह बनाने की दावेदार है, जिससे उसे आठवें सत्र के सेमीफाइनल में सीधे प्रवेश मिलेगा।