मनोरंजन

बेहद स्टाइलिश और जिंदादिल इंसान थे Bappi Lahiri , बप्पी लहरी ने इंडियन आइडल के सेट पर पवनदीप राजन को दे दी थी अपनी गोल्‍ड चेन

बप्पी लहरी के निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस में शोक की लहर है। उनके किस्से अब लोगों के बीच तेजी से शेयर हो रहे हैं। एक ऐसा ही किस्सा इंडियन आइडियल के सेट को है।

बेहद स्टाइलिश और जिंदादिल इंसान थे Bappi Lahiri , बप्पी लहरी ने इंडियन आइडल के सेट पर पवनदीप राजन को दे दी थी अपनी गोल्‍ड चेनदिवंगत संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी ने फ्लैश गोल्ड ज्वैलरी के साथ एक नया फैशन स्टाइल सेट किया था। आप में से शायद ही काेई जानता होगा कि फिल्म रचना और गायन के क्षेत्र में कदम रखने से पहले, बप्पी लाहिड़ी एक अभिनेता के रूप में भी काम कर चुके हैं। बप्पी दा ने अपने मामा किशोर कुमार के साथ 1974 की फिल्म ‘बढ़ती का नाम दधी’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।
वह किशोर को प्यार से ‘मामाजी’ कहा करते थे।बॉलीवुड के फेमस सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी के निधन से बॉलीवुड, म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैन्स सदमे हैं। उन्होंने ने 69 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली। हर कोई उनको सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहा है। बप्पी लहरी बेहद मस्तमौला इंसान थे। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 2020’ (Indian Idol 2020)के 12वें सीजन में सेट पर आए थे। तब बप्पीदा उत्तराखंड के कंटेस्टेंट पवनदीप राजन की मखमली आवाज और उनके अंदाज से इतना प्रभावित हुए कि अपनी सोने की चेन निकालकर तोहफे के रूप में पवनदीप को पहना दी।
उनकी इस दरियादिली को जजों और आडियंस ने खूब सराहा था। पवनदीप ने Indian Idol 2021 सीजन के विनर भी बने थे बप्पी लाहिड़ी ने बचपन में अपने मां-बाप से संगीत सीखा. इस दौरान वह वेस्टर्न म्यूजिक के भी शौकीन रहे. खासकर उनके पंसदीदा सिंगर थे एल्विस प्रेसली जिनकी आवाज के साथ-साथ उनकी स्टाइल के भी बप्पी दीवाने थे. जब भी एल्विस शो करते थे, उनके गले में सोने की एक मोटी सी चेन हुआ करती थी. बप्पी लाहिड़ी को ये अंदाज बहुत भा गया था. बस उन्होंने तय किया कि अगर वह संगीत की दुनिया में नाम कमाएंगे,
तो इसी स्टाइल को अपनाएंगे.बप्पी दा ने पवनदीप की प्रशंसा करते हुए आगे कहा, ये वाकई, बहुत शानदार परफॉर्मेंस है और मुझे लगता है कि एक सिंगर को कुछ इंस्ट्रूमेंट्स तो बजाने आने ही चाहिए। मैंने भी तीन साल की उम्र में तबला बजाना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने पवनदीप को अपने म्यूजिक रूम में आने का न्योता भी दिया था। उन्होंने कहा, मैं आपको अपने म्यूज़िक रूम (स्टूडियो) में जरूर बुलाऊंगा। इतना ही नहीं इस हफ्ते का, ‘परफॉर्मेंस ऑफ द वीक’ का इनाम भी पवनदीप को दिया गया था और उन्हें बप्पी दा से एक सोने की चेन भी मिली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button