राजनीति

जब जनसभा में बिगड़े अखिलेश यादव के बोल, कहा – ‘ऐ पुलिसवालों क्यों कर रहे हो तमाशा’

अखिलेश यादव यूपी के कन्नौज जिले की तिर्वा विधानसभा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. सपा प्रत्याशी अनिल पाल के पक्ष में ये रैली आयोजित की गई थी |

तिर्वा जनसभा में कुछ सपा कार्यकर्ता बैरीकेडिंग तोड़कर अखिलेश यादव के मंच की तरफ बढ़ने लगे। इस दौरान तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें संभालने का प्रयास लेकिन वे नहीं माने। इससे पुलिसकर्मियों और कार्यकार्तओं के बीच झड़कप धक्कामुक्की होने लगी। यह देखकर अखिलेश यादव ने मंच से कहा कि ऐ-ऐ-ऐ पुलिस पुलिस पुलिस क्यो तमाशा कर रहे हो।यूपी विधानसभा चुनाव के लिए दो दौर की वोटिंग हो चुकी है और अभी पांच अहम दौर बाकी हैं. ऐसे में नेताओं की बयानबाजी भी लगातार धार पकड़ती जा रही है. अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव एक चुनावी रैली के दौरान पुलिसकर्मियों पर भड़क गए. अपना भाषण देते हुए उन्होंने पुलिस वालों से कहा कि, ऐ पुलिस वालों ये क्या कर रहे हो… ये बीजेपी वाले लोग इनसे करवा रहे हैं.

दरअसल अखिलेश यादव यूपी के कन्नौज जिले की तिर्वा विधानसभा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. सपा प्रत्याशी अनिल पाल के पक्ष में ये रैली आयोजित की गई थी. इस दौरान भाषण के बीच अचानक कुछ पुलिसकर्मियों को देख अखिलेश यादव भड़क गए. उन्होंने मंच से तल्ख लहजे में कहा कि, ऐ पुलिसवालों… ऐ पुलिस, ऐ पुलिस वालों… क्यों कर रहे ये तमाशा, तुमसे ज्यादा बदतमीज कोई नहीं हो सकता, क्यों ऐसा कर रहे हो भाई? ये बीजेपी वाले करवा रहे हैं. ये लगता है बीजेपी वाले करवा रहे हैं. ये बीजेपी वालों ने रेड कार्ड इशू करवाए थे. एक जात के अधिकारी थे, जिन्होंने अन्याय किया था.

हालांकि, अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को भी फटकार लगाई। विपक्ष के लोग अब अखिलेश यादव के इस वीडियो को जमकर वायरल कर रहे हैं। विपक्ष के नेता और कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों के प्रति ऐसी भाषा के प्रयोग को लेकर जमकर आलोचना कर रहे हैं।अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन ने यूपी विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में शतक बनाया है। कन्नौज का समर्थन मिला तो बीजेपी इतना पीछे छूट जाएगी कि सातवें चरण तक उनके बूथों पर भूतों के अलावा कोई न जाए।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम आपको सचेत कर रहे हैं, बाहरी लोग अफवाह फैला सकते हैं। मैंने सुना है कि कन्नौज में बहुत कम लोग वर्दी छोड़कर आए हैं। इस डबल इंजन सरकार ने भ्रष्टाचार और अन्याय को दोगुना कर दिया है। वे (बीजेपी) लखीमपुर में अपने बुलडोजर क्यों नहीं चला रहे हैं?’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button