YouTube पर वीडियो देखकर ATM लूटने की रची साजिश, वायर काटते ही बैंक के हेड क्वार्टर पर चली गई इमरजेंसी कॉल
रात के समय तीनों अपराधी एटीएम में सेंधमारी कर पैसे निकालने के फिराख में थे। दिल्ली पुलिस ने नांगलोई इलाके से तीनों अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस अपराध में एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है।
दिल्ली के एक एटीएम से तीन शातिर चोरों ने पैसे चोरी करने की साजिश रची लेकिन वह नाकाम रहे। दिल्ली पुलिस ने नांगलोई इलाके से तीनों अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। रात के समय तीनों अपराधी एटीएम में सेंधमारी कर पैसे निकालने के फिराख में थे। पुलिस को अपरधियों के पास से ड्रिल मशीन, पेचकस और कई ऐसी चीजें बरामद हुई हैं जिसका इस्तेमाल एटीएम से पैसे निकालने के लिए किया जा सकता था। पुलिस ने इस अपराध में एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है।
बैंक हेड क्वार्टर से मिली जानकारी
बैंक के हेड क्वार्टर से 2 मार्च की रात को नांगलोई थाना पुलिस को एक फोन आया जिसमें बताया गया कि, उनके एटीएम में कुछ गतिविधी हो रही है जो कि संदिग्ध लग रही है। जैसे ही कंट्रोल रूम और थाने में पुलिस को इसकी जानकारी मिली वैसे ही पलिस मौके पर पहुंच गई। तीनों चोर पुलिस को देख सतर्क हो गए और अलग-अलग दिशा में भागने लगे लेकिन पुलिस ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाशी ली जिसमें उन्हें कई औजार बरामद हुए। तीन चोरों में से एक नाबालिग भी है। पुलिस ने चोरों को जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ करने में पता चला कि सभी बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। प्रेम नगर इलाके में तीनों किराए पर रहते है और कुछ दिनों पहले ही तीनों ने यूट्यूब पर वीडियो देख एटीएम से पैसे चौरी करने की साजिश रची थी। बता दें कि, तीनों ने जब इलेक्ट्रिक वायर काटी तो उसी दौरान बैंक के हेड क्वार्टर में इमरजेंसी कॉल चली गई जिसके बाद हेडक्वार्टर ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी जिससे तीनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।