Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन वॉर के बीच पुतिन ने बदला अपना प्लान! Preprations to capture
Russia Ukraine War: America के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने अनुमान जताया है कि Ukraine की राजधानी Kyiv पर रूसी सैन्य हमले रोक दिए गए हैं और रूस देश के अन्य हिस्सों में हमला करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.
Kyiv: रूस-यूक्रेन युद्ध को चलते हुए एक महीना का समय बीत चुका है. इस युद्ध में अब तक हजारों सैनिक और सैंकड़ों टैंक, फाइटर जेट गंवा चुकी रूस की सेना ने संकेत दिया है कि वो अब इस लड़ाई अपना में प्लान बदल रही है. अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने अनुमान जताया है कि यूक्रेन की राजधानी Kyiv पर Russian सैन्य हमले रोक दिए गए हैं और रूस देश के अन्य हिस्सों में हमला करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.
Donbas में बड़ी संख्या में हैं Russian लोग
बता दें कि डोनबास Ukraine का पूर्वी औद्योगिक शहर है, जहां बड़ी संख्या में रूसी बोलने वाले लोग रहते हैं. Donbas में 2014 के बाद से Russia समर्थित अलगाववादी यूक्रेनी बलों से लड़ रहे हैं. यहां रूस की सेना को काफी समर्थन भी मिला है. सर्गेई ने यह भी दावा किया कि Ukraine की वायुसेना और उसके एयर डिफेंस सिस्टम तथा नौसेना को व्यवहारिक रूप से तबाह कर दिया गया है.