आप का खास मिशन आज से गुजरात चुनाव का शंखनाद करेंगे केजरीवाल, अहमदाबाद में भगवंत मान के साथ करेंगे बड़ा रोड शो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में होने वाला गुजरात का रोड शो उनके दो दिवसीय यात्रा का हिस्सा है।
गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को आम आदमी पार्टी का ‘रोड शो’ आयोजित हो रहा है। इस रोड शो को ‘तिरंगा यात्रा’ का नाम दिया गया है जो दो किलोमीटर का होगा। अहमदाबाद के निकोल और बापूनगर में होने वाले इस तिरंगा यात्रा में राज्य भर से पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं सहित लगभग 50,000 लोग शामिल हो रहे हैं। पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया है कि अहमदाबाद के में शुरू हो रहे इस रोड शो के जरिए आज से AAP का चुनाव अभियान शुरू होगा। AAP ने इससे पहले पठानकोट, जालंधर और अयोध्या में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन कर चुकी है। पंजाब फतह करने के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की नज़रे गुजरात विधानसभा के चुनाव पर है. आज से केजरीवाल गुजरात में शंखनाद करने जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. दोनों नेता अहमदाबाद में रोड शो भी करेंगे.
शाम 4 से 6 बजे के बीच होगा रोड शो
अरविंद केजरीवाल आज सुबह 10 बजे गांधी आश्रम ज़ाएंगे. जबकि शाम 4 से 6 बजे के बीच अरविंद केजरीवाल और भगवत मान का अहमदाबाद में रोड शो होगा. दोनों तिरंगा यात्रा में भी हिस्सा लेंगे. इसके बाद कल यानी तीन अप्रैल अरविंद केजरीवाल सुबह 10:30 बजे स्वामीनारायण मंदिर दर्शन के लिये पंहुचेंगे. जिसके बाद गुजरात से जुड़े पार्टी नेताओं से मुलाक़ात करेंगे और फिर शाम में दिल्ली रवाना होंगे.
अरविंद केजरीवाल का गुजरात का ये दो दिन का दौरा और भगवंत मान के साथ बड़ा रोड शो एक तरह से इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का शंखनाद माना जा रहा है. पार्टी नेताओं की मानें तो दो मुख्यमंत्री के एक साथ इस रोड शो में शामिल होने से कार्यकर्ताओं का हौसला तो बढ़ेगा ही साथ ही गुजरात के लोगों के बीच एक बड़ा संदेश भी जाएगा कि आम आदमी पार्टी पूरे जोर-शोर से इस बार गुजरात का चुनाव लड़ने जा रही है.
हिमाचल पर भी केजरीवाल की नज़र
दरअसल पंजाब में एतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी अब बाकी राज्यों में एंट्री का रास्ता खोलने की तैयारी कर रही है. इस साल के आखिर में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी इसके लिए तैयारियों में जुट गई है. दिल्ली मॉडल के जरिए पंजाब में जमीन बनी और अब पंजाब के जरिए AAP पूरे देश में फैलना चाहती है.आम आदमी पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, पंजाब में शानदार जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी गुजरात के भीतर बीजेपी सरकार से और मजबूती से लड़ने की रणनीति बना रही है. आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेगी. ऐसे में आम आदमी पार्टी द्वारा तय संभावित कार्यक्रम के तहत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद के पूर्वी हिस्से में रोड शो करेंगे. इस तरह आप बीजेपी के गढ़ से गुजरात विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजाएगी. सूत्रों के मुताबिक आप पाटीदारों को जिताने के लिए पूर्व के निकोल इलाके में अपना रोड शो करेगी. हालांकि, रोड शो से पार्टी को ज्यादा फायदा होता नहीं दिख रहा है.