आखिर किसकी सरपरस्ती में फल फूल रहा है खनन माफियाओं का कारोबार
बहसूमा। बहसूमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामराज में खनन कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है जो बिना रॉयल्टी व परमिशन के अवैध रूप से चल रहा है। जिसमें पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।
बहसूमा। बहसूमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामराज में खनन कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है जो बिना रॉयल्टी व परमिशन के अवैध रूप से चल रहा है। जिसमें पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। बता दें कि पिछले कई दिनों से रामराज में अवैध खनन चल रहा है जहां जेसीबी से डंपर में मिट्टी भरकर खनन किया जा रहा है। इन खनन माफियाओं को किसी का कोई डर नहीं है यह दिनदहाड़े धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं। दिनदहाड़े हो रहे अवैध खनन के बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अवैध खनन की शिकायत एसडीएम जानसठ से भी की जा चुकी है लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मौजूदा समय में खनन माफियाओं व पुलिस के बीच चोली दामन का साथ दिखता नजर आ रहा है। अब इसे खनन माफियाओं के नोटों का जादू कहें या थाने की कुर्सी का कमाल यहां हमाम में सब नंगे नजर आते हैं।