तीन दिवसीय कांवड़ मेले की तैयारी जोरों पर
बहसूमा। महाशिवरात्रि पर रामराज के समीप स्थित सैफपुर फिरोजपुर स्थित महाभारत कालीन शिव मंदिर पर तीन दिवसीय कांवड़ मेले की तैयारी जोरों पर है। मंदिर पर सजावट के साथ ही जलाभिषेक के लिए बैरिकेडिंग की गई है। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई जा रही हैं। रंग-बिरंगे लाइटों व फूल मालाओं से मंदिर को सजाया जा रहा है।
बहसूमा। महाशिवरात्रि पर रामराज के समीप स्थित सैफपुर फिरोजपुर स्थित महाभारत कालीन शिव मंदिर पर तीन दिवसीय कांवड़ मेले की तैयारी जोरों पर है। मंदिर पर सजावट के साथ ही जलाभिषेक के लिए बैरिकेडिंग की गई है। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई जा रही हैं। रंग-बिरंगे लाइटों व फूल मालाओं से मंदिर को सजाया जा रहा है। उक्त मंदिर पर प्रतिवर्ष शिवरात्रि पर वर्ष में दो बार तीन दिवसीय कांवड़ मेले का आयोजन किया जाता है। महाशिवरात्रि को लेकर कांवड़ मेले की तैयारियां जोरो से चल रही हैं। शुक्रवार से मेला आरंभ हो जाएगा। मंदिर में हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।बम बम भोले व हर हर महादेव का जयघोष करते हुए आ रहे कांवड़ियों की सेवार्थ शिव भक्तों ने जगह जगह शिविर लगाएं हुए हैं। महाशिवरात्रि पर शनिवार व रविवार को मंदिर पर हजारों श्रद्धालु एवं भोलो के द्बारा भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया जाएगा। फिरोजपुर महादेव मंदिर के अलावा गांव जगह जगह कांवड़ सेवा शिविर लगाए गए हैं। जिन पर ग्रामीण शिव भक्तों की सेवा में जुटे हुए हैं।वहीं थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ लगातार गश्त कर रहे हैं।