रामराज के सनातन धर्म मंदिर में विश्वकर्मा समाज की बैठक आयोजित
बहसूमा (मेरठ) क्षेत्र के गांव सैफ पुर फिरोजपुर रामराज के मुख्य बाजार में हस्तिनापुर मुख्य मार्ग पर स्थित सनातन धर्म मंदिर में विश्वकर्मा समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 17 सितंबर को विश्वकर्मा दिवस मनाने का निर्णय लिया गया जिसकी अध्यक्षता देवी चंद धीमान ने की।
बहसूमा (मेरठ) क्षेत्र के गांव सैफ पुर फिरोजपुर रामराज के मुख्य बाजार में हस्तिनापुर मुख्य मार्ग पर स्थित सनातन धर्म मंदिर में विश्वकर्मा समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 17 सितंबर को विश्वकर्मा दिवस मनाने का निर्णय लिया गया जिसकी अध्यक्षता देवी चंद धीमान ने की। तथा संचालक सुनील धीमान ने किया। आपको बता दे पिछले 14 वर्षों से विश्वकर्मा समाज के संगठन के अध्यक्ष रहे केपी सिंह धीमान ने कहा कि अन्य किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए लेकिन बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से 14 वर्षों से अध्यक्ष पद पर नियुक्त के पी धीमान के प्रति विश्वास जताकर फिर से उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी तथा महामंत्री पद पर बबलू धीमान को और कोषाध्यक्ष सुनील धीमान को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष केपी सिंह धीमान ने समाज के लोगों का आभार जताया। तथा कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी आप लोगों ने दी है वह उस पर खरा उतरेंगे तथा समाज में फैली कुरीतियों बुराइयों आपसी क्लेश को मिल बैठकर समाधान कराएंगे। इस मौके पर देवचंद धीमान, रमेशचंदधीमान, जगन्नाथ धीमान, मिस्त्री राजेश धीमान, कुलदीप धीमान, डॉक्टर प्रदीप धीमान, बजरंग लाल धीमान, बबलू धीमान, दुष्यंत धीमान, बाबूराम धीमान, जगबीर धीमान, विजय पाल धीमान, विनोद धीमान, जसवीर धीमान, केपी सिंह धीमान, बृजपाल धीमान, पंकज धीमान इत्यादि लोग मौजूद रहे।