4 वर्षीय विद्यालयों के विकास की कार्ययोजना तैयार
परीक्षितगढ़ नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में दो दिवसीय विद्यालय प्रबन्ध एवं विकास समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन
परीक्षितगढ़ नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में दो दिवसीय विद्यालय प्रबन्ध एवं विकास समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन अलग अलग विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंध समिति के अधिकारियों ने विद्यालय के विकास की अपनी अपनी कार्य योजनाएं प्रस्तुत आयोजन की प्रभारी पूजा रानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम में विष्णु अवतार रुहेला ने कहा कि जरूरी नही की बच्चे पढ़ाई में ही आगे हो हर विद्यार्थी में अलग अलग गुण होते हैं हम उनके गुणों का पहचान कर आगे बढ़ाएं अब बच्चो को नैतिक एवं पारिवारिक शिक्षा की भी आवश्यकता हैं कम साधनों के होते हुए भी आगे बढ़ना है तभी सफलता प्राप्त होगी राजकीय हाई स्कूल तरबियतपुर जनूबी प्रधानाचार्या ब्रजेश ने ,राजकीय हाई स्कूल अगवानपुर,प्रधानाचार्या अनीता पंवार ने,राजकीय हाई स्कूल ततीना, प्रधानाचार्या डॉ संगीता ने,राजकीय अभिनव विद्यालय बली कि प्रधानाचार्या राजरानी ने सहित अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्या और वहाँ के प्रबंध समिति के प्रभारियों ने अपने अपने विद्यालय के विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की और अपनी समस्या भी रखीकार्यक्रम की संचालन प्रभारी राजकीय हा o स्कूल खिवाई की प्रधानाचार्या ने कहा कि अब प्रबंधन समिति का 4 वर्ष की योजना बना कर कार्य करेंगी और विद्यालय विकास की हर गतिविधि की प्रस्तुति देगी प्रधानाचार्या पूनम चौधरी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में सभासद कमल सिंघल, नीतू प्रेमी, डा सोनिया, विभूति सक्सैना, रुपाली मिश्रा,अंकिता वरुण, सोनू देवी,नूतन वर्मा, निशा सिंह, ऋचा चौधरी, मोनिका सिंह,अंतर्राष्ट्रीय नारी परिषद की अध्यक्ष पूनम रुहेला, इतिहास शोधार्थी स्वाति चौधरी,मौजूद रहीं