AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हुई फायरिंग, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, सहारनपुर से जुड़ रहा ये बड़ा कनेक्शन
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में अपनी कार पर फायरिंग किए जाने का आरोप लगाया है। ओवैसी जब उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करके दिल्ली वापस लौट रहे थे, तब उनकी कार पर फायरिंग की गई है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश में कुछ लोगों ने फायरिंग की थी। ओवैसी जब उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करके दिल्ली वापस लौट रहे थे, तब उनकी कार पर फायरिंग की गई। ओवैसी ने कहा, ‘हम सभी सुरक्षित है.’ हैदराबाद से सांसद ने कहा कि घटना पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हापुड़ के नजदीक टोल प्लाजा पर हुई। शूटर अपने हथियार छोड़कर फरार हो गए, पुलिस ने ओवैसी के काफिले पर फायरिंग करने वाले दोनों व्यक्तियों सचिन और शुभम को गुरुवार रात ही गिरफ्तार कर लिया था।
फायरिंग पर पुलिस ने आरोपियों से बातचीत की तो उन्होंने खुलासा किया कि आखिर उन्होंने AIMIM चीफ की गाड़ी पर गोली क्यों चलाई। हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने बताया कि दरअसल, आरोपी AIMIM ओवैसी की बयानबाजी से गुस्से में थे, जिसके बाद उन्होंने उनकी कार पर गोली चलाने का कदम उठाया।
सहारनपुर का है एक आरोपी
हापुड़ जनपद में पिलखुवा के पास एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग करने वाला एक आरोपी शुभम पुत्र प्रमोद सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सापला बेगमपुर निवासी है। कार पर फायरिंग करने के बाद शुभम ने गाजियाबाद जाकर सरेंडर कर दिया था। असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग करने वाला एक आरोपी सौरभ सहारनपुर का रहने वाला है।
एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि शुभम के माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसकी एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। अपने पुश्तैनी गांव में वह बहुत कम आता है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि शुभम के खिलाफ अभी तक जांच पड़ताल में कोई आपराधिक मामला पंजीकृत नहीं मिला है। जांच के दौरान पता चला है कि वह अक्सर मोदीपुरम और गाजियाबाद में ही रहता है।